उर्वशी रौतेला ने ‘डाकू महाराज’ के लिए चार्ज की भारी-भरकम फीस, कमाई के मामले में आलिया भट्ट को भी छोड़ा पीछे

Last Updated:February 24, 2025, 08:04 IST
उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने भारी भरकम फीस चार्ज की. उर्वशी ने अपनी फीस से आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ द…और पढ़ें
उर्वशी रौतेला अपनी हालिया फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
हाइलाइट्स
उर्वशी ने डाकू महाराज के लिए 9.2 करोड़ की फीस ली.उर्वशी की फीस आलिया भट्ट से अधिक है.फिल्म डाकू महाराज ने 104 करोड़ की कमाई की.
नई दिल्ली. उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म हर तरह से चर्चा में बनी हुई है. इसके गाने ‘दविड़ी दिबिड़ी’ को लेकर जबरदस्त विवाद मचा हुआ था. कई लोगों और क्रिटिक्स ने फिल्म के इस पॉपुलर गाने को आपत्तिजनक बताया था. वहीं, ओटीटी रिलीज से पहले दावा किया जा रहा था कि डाकू महाराज से उर्वशी के सीन्स हटा दिए गए है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज से पहले फिल्म के पोस्टर से भी उर्वशी रौतेला को हटा दिया गया. इन सब खबरों के बीच फिल्म ‘डाकू महाराज’ के लिए एक्ट्रेस की फीस चर्चा का विषय बनी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने डाकू महाराज के लिए 9.2 करोड़ रुपए की मोटी फीस चार्ज की. उन्होंने फीस के मामले में आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ने साउथ की अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए 9 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
रश्मिका-नयनतारा को दी टक्करअब अगर साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस रश्मिका मंदाना और नयनतारा की फीस की बात करें तो इस मामले में उर्वशी ने दोनों को कड़ी टक्कर दी है. रश्मिका ने पुष्पा के पहले पार्ट के लिए 2 करोड़ की फीस ली थी. वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए एक्ट्रेस ने अपनी फीस 2 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी. अब अगर नयनतारा की बात करें तो साउथ की लेडी सुपरस्टार भी अपनी हर फिल्म के 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
100 करोड़ के पार पहुंची ‘डाकू महाराज’12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ का निर्देशन केएस रविन्द्र ने किया है. फिल्म में उर्वशी रौतेला 64 वर्षीय नंदमुरी बालाकृष्णा के अपोजिट नजर आईं. दोनों की केमिस्ट्री की काफी आलोचना हुई, लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. डाकू महाराज में बॉबी देओल, प्रज्ञ्या जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, रिषी ने भी अहम किरदार निभाया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 08:04 IST
homeentertainment
उर्वशी रौतेला ने ‘डाकू महाराज’ के लिए चार्ज की भारी-भरकम फीस