खाटू बाबा का इस दिन बंद रहेगा मंदिर, नहीं होंगे भक्तों को श्याम जी के दर्शन, वजह कर देगी हैरान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 21:31 IST
Falgun Lakhi Mela 2025: बाबा श्याम जी का फाल्गुन लक्खी मेला शुरू होने वाला है. अगर आप भी खाटू जा रहे हैं दर्शन करने तो पहले जान ले मंदिर से जुड़ी यह खास जानकारी.
खाटू श्याम मंदिर.
सीकर. खाटूश्याम जी मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए बड़ी अपडेट है. बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले के पहले बाबा श्याम भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. यानी, खाटूश्याम जी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार विशेष पूजा और तिलक के चलते खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे.
मेले के पहले दिन बंद रहेगा मंदिरश्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर नियमों के अनुसार अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी. जिसके चलते खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले पहले दिन बाबा श्याम भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. आपको बता दें कि बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी को शुरू होने वाला है. लेकिन, अब इस दिन बाबा का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसलिए मेले से पहले 27 फरवरी को फरवरी रात 10:00 बजे मंदिर बंद होगा और इसके बाद अगले दिन यानी पूरा दिन मंदिर बंद रहने के बाद 28 फरवरी को शाम 5 बजे मंगला आरती के समय मंदिर खुलेगा. इसके बाद ही बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला भी शुरू होगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है.
दरोगा ने होटल में बुलाई युवती, बंद कमरे में की हदें पार, सच जान IPS अफसर की उड़ी नींद
विदेशों से लाए फूलों से सजेगा बाबा का दरबारफाल्गुनी मेले पर इस बार अलग थीम से श्याम दरबार को सजाया जाएगा. मंदिर की सजावट में आठ से ज्यादा देशों के 85 तरह के फूलों से श्याम दरबार को सजाया जाएगा. सजावट के काम में जुटी कंपनी के निदेशक अविराम पात्रा ने बताया कि मंदिर की सजावट में हॉलैंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली व बैंकॉक के अलावा भारत के 65 तरह के फूलों से बाबा का दरबार सजाया जा रहा है.
हनीमून पर गोवा गए कपल, रात को दूल्हे की हरकत देख दुल्हन लगी चीखने, सब छोड़ झटपट भागी घर
कौन है बाबा श्याम हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे”.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 21:30 IST
homerajasthan
खाटू बाबा का इस दिन बंद रहेगा मंदिर, नहीं होंगे भक्तों को श्याम जी के दर्शन