धर्मनगरी करौली में गूंजने लगे होली के रसिया… मदन मोहन मंदिर में छाने लगा बरसाने जैसा उल्लास, हर तरफ बरस रहा आनंद

Last Updated:February 25, 2025, 09:58 IST
जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है वैसे वैसे करौली में भी होली का रंग जमता जा रहा है. करौली के श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर में होली गायन का सिलसिला बसंत पंचमी से शुरू हो जाता है. वहीं मदन मोहन मंदिर में इन दिनों का …और पढ़ेंX
होली के गीत गाते हुए भक्तगण
हाइलाइट्स
करौली में होली का रंग चढ़ रहा है.मदन मोहन मंदिर में होली गायन का सिलसिला जारी.मंदिर में मथुरा-वृंदावन जैसी होली का माहौल.
करौली. होली पर्व आने में कुछ दिन बचे हैं और उसका रंग धीरे-धीरे चढ़ रहा है. ऐसे में राजस्थान की धार्मिक नगरी करौली में इस उत्सव की धूम कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिल रही है. यहां की सैकड़ों साल पुरानी होली गायन परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी पहले थी. करौली के श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर में होली गायन का सिलसिला बसंत पंचमी के साथ ही शुरू हो जाता है. जैसे-जैसे होली नजदीक आती है, वैसे-वैसे इस मंदिर में भक्ति का रंग और भी गहरा होता जाता है. हर शाम शयन आरती के बाद मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की टोलियां इकट्ठा होकर चंग की थाप और मंजीरों की गूंज के साथ पारंपरिक होली के रसिया गाने में मग्न हो जाती हैं.
युवाओं में भी बढ़ रहा होली गायन का उत्साहआपको बता दें, कि करौली में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर कोई होली गायन का शौक रखता है. खासकर युवा मंडलियों द्वारा प्रस्तुत होली के गीत भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यहां के पारंपरिक होली गीतों में सबसे अधिक प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा सुनाई देने वाला होली का गीत रसिया बनो मदन मोहन प्यारो है. जो पूरे माहौल को भक्ति और प्रेम से सराबोर कर देता है.
मथुरा वृंदावन से कम नहीं है यहां की होलीमदन मोहन मंदिर में इन दिनों का माहौल किसी मथुरा-वृंदावन की होली से कम नहीं है. रंगों की बौछार, गुलाल की लहरें और भक्तों की टोली, हर तरफ एक अलौकिक आनंद देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु भक्ति संगीत के मधुर स्वर में लीन होकर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की भक्ति में रंग जाते हैं. यहां चंग, ढोलक और मंजीरे की धुन पर गाए जाने वाले होली के गीतों की परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है. जैसे-जैसे धुलंडी का दिन नजदीक आता है, वैसे-वैसे यह उत्सव और भव्य होता जाता है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 09:58 IST
homedharm
करौली के मदन मोहन मंदिर में होली से पहले छाने लगा बरसाने जैसा उल्लास, देखें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.