रीट के लिए रेलवे ने गंगानगर से अजमेर तक चलाई विशेष ट्रेन, जानें कौन-कौन से स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन!

Last Updated:February 26, 2025, 16:31 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले के 64 केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2024 में इस बार विशेष सतर्कता बरती जाएगी.परीक्षा के लिए 7 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 1…और पढ़ेंX

रीट के लिए रेलवे ने गंगानगर से अजमेर तक चलाई विशेष ट्रेन, जानें कौनसे कौनसे स्टे
हाइलाइट्स
रीट परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर से अजमेर तक विशेष ट्रेन चलेगी.ट्रेन 27 फरवरी को श्रीगंगानगर से रवाना होगी.ट्रेन 28 स्टेशनों पर रुकेगी, प्रमुख स्टेशन अजमेर, सीकर, झुंझुनू.
झुंझुनूं : रेलवे ने रीट परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर से दौराई (अजमेर) तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 27 फरवरी 2025 को श्रीगंगानगर से शाम 3:35 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 6:55 बजे दौराई पहुंचेगी.
रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 28 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे दौराई से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे. इनमें 10 द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच, 4 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं.
यह ट्रेन रास्ते में 28 स्टेशनों पर रुकेगी. प्रमुख स्टेशनों में सादुलशहर, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चिड़ावा, झुंझुनू, सीकर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर शामिल हैं. यह सेवा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक ट्रिप के लिए चलाई जा रही है.
आप को बतादें की झुंझुनूं जिले के 64 केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2024 में इस बार विशेष सतर्कता बरती जाएगी.परीक्षा के लिए 7 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 13जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में दो दिन में तीन पारियों में 48 हजार 251छात्र-छात्रा रीट की परीक्षा में शामिल होंगे.
रीट के लिए 22 लाइंग कोऑर्डिनेटर व 64 पेपर कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं. इस बार खास यह होगा कि परीक्षा में निजी कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है.सभी कर्मचारी सरकारी लगाए जाएंगे. परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सदस्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है.
परीक्षा में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों की ड्यूटी तामील करवा दी गई है. जिन परीक्षा केन्द्रों के पास भवन में छात्रावास संचालित हैं परीक्षा की तारीख को उनको बंद रखा जाएगा. इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं. हर परीक्षा केन्द्र पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं. वहीं छात्र भी रिवीजन पर जोर दे रहे हैं.पिछले रीट के पेपर देख रहे हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि परीक्षा में समय से पहले सेंटर तक पहुंचने का प्रयास करें. कहीं आपका वाहन जाम में नहीं फंस जाएं. इस बार सेंटर एक ही दिशा में बगड़ व चिड़ावा में ज्यादा है. पिछली बार रीट जब हुई थी तब झुंझुनूं में अग्रसेन सर्किल के आस-पास व बगड़ में एक घंटे तक जाम लग गया था. ऐसे में इस बार परीक्षा सेंटर पर जल्द पहुंचने का प्रयास करें. इसके लिए झुंझुनूं, बगड़ और चिड़ावा में परीक्षा केंद्र बनाए गए है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 16:31 IST
homerajasthan
रीट के लिए रेलवे ने गंगानगर से अजमेर तक चलाई विशेष ट्रेन, जानें रूट



