शाहरुख खान को क्यों छोड़ना पड़ा मन्नत, आखिर कहां रहेंगे 2 साल और क्यों? अब क्या होगा किंग खान का नया पता!

Last Updated:February 27, 2025, 08:28 IST
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ अब अपने आलीशान घर मन्नत को छोड़ने वाले हैं. अब शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और अपने तीनों बच्चों अयान, सुहाना और अबराम के साथ किराए के मकान में रहेंगे. क्या है शाहरुख का नया पता और क्यों मन्नत …और पढ़ें
मन्नत का इंटीरियर डिजाइन खुद शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है.
हाइलाइट्स
भगनानी परिवार के किराएदार बनने वाले हैं शाहरुख खान.पत्नी और बच्चों के साथ जल्द नए पते पर होंगे शिफ्ट.मन्नत छोड़ने की खास है वजह, जान हो जाएंगे दंग.
नई दिल्ली. शाहरुख खान का आइकॉनिक घर, मन्नत, मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में एक बहुत ही पसंदीदा स्थल है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ती है. बांद्रा के इस पॉश इलाके में स्थित यह शानदार हवेली किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है. फैंस यहां हजारों में संख्या में किंग खान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शाहरुख को अब मन्नत छोड़ना पड़ रहा है. करोड़ों को घर छोड़कर किंग खान अब किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं क्या है कारण चलिए बताते हैं.
जब से ये खबर सामने आई है कि शाहरुख खान करोड़ों को बंगला ‘मन्नत’ छोड़ने के बाद अब किराए के मकान में रहेंगे, तब से फैंस काफी परेशान हैं. आप भी ये सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया तो चलिए बताते हैं.
क्या होगा किंग खान का नया पताशाहरुख खान का जल्द पता बदलने वाला है. वो भगनानी परिवार के किराएदार बनने वाले हैं. दरअसल, शाहरुख ने खार वेस्ट के पाली हिल्स में तीन साल की लीज पर दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं.
भगनानी परिवार के किराएदार बनेंगे शाहरुख-गौरीये संपत्तियां भगनानी परिवार की हैं, जिनमें से एक अपार्टमेंट, जो जैकी भगनानी और दीप्ति भगनानी का है. शाहरुख ने 11.54 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर लिया है, साथ ही 32.97 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि भी दी है. दूसरा अपार्टमेंट के ऑनर प्रोड्यूसर वाशु भगनानी है, 12.61 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर लिया गया है, जिसके लिए 36 लाख रुपये की जमा राशि की जरूरत है.
प्रॉपर्टी वेबसाइट मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख के बंगले मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. 2016 में राजीव पारेख ने इस बंगले को रिनोवेट किया था. बंगले के पास एक 6 मंजिला बिल्डिंग भी बनी है.
मन्नत में रेनोवेशन करा रहे हैं शाहरुखयह कदम तब उठाया गया है जब गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से मन्नत के रेनोवेशन की इजाजत मांगी थी. इस प्रस्ताव का उद्देश्य छह मंजिला एनेक्स में दो और मंजिलें जोड़कर इसके निर्मित क्षेत्र को 616.02 वर्ग मीटर बढ़ाना है.
मई में शुरू होगा रेनोवेशन का कामसूत्रों ने एचटी को बताया कि मन्नत में मई में रेनोवेशन का काम शुरू होगा. इसमें बंगले के लंबे समय तक काम होने है, जिसके लिए कोर्ट की मंजूरी की जरूरत थी. चूंकि मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज बिल्डिंग है, इसलिए किसी भी बदलाव के लिए उचित परमिट की जरूरत होती है. जैसे ही रेनोवेशन कुछ महीनों में शुरू होगा, शाहरुख और उनका परिवार अस्थायी रूप से नए जगह पर चले जाएंगे.
परिवार के साथ उनका स्टाफ भी होगा शिफ्टसूत्रों का कहना है कि किराए का चार मंजिला मकान, खान परिवार, उनकी सुरक्षा और स्टाफ के साथ-साथ कुछ ऑफिस स्पेस के लिए होंगी. यह मन्नत जितना बड़ा तो नहीं है, लेकिन उनकी सुरक्षा और दूसरे स्टाफ को समायोजित करने के लिए पर्याप्त जगह है.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान, जिन्होंने 2023 में जवान और पठान के साथ बड़ी हिट दी, अब सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किंग के लिए तैयार हो रहे हैं. चर्चाएं है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी नजर आएंगे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 27, 2025, 08:28 IST
homeentertainment
शाहरुख खान को क्यों छोड़ना पड़ा मन्नत, आखिर कहां रहेंगे 2 साल और क्यों?