Rajasthan

Actor Aparshakti Khurana, who arrived in Ghana and Lohagarh for IIFA shooting, will get a new flight in Bharatpur

Last Updated:February 27, 2025, 14:27 IST

Bharatpur News: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि इस शूटिंग के लिए विशेष अनुमति दी गई थी. फिल्मी दल ने उद्यान के जामुन का बाग, सांपनमोरी, केवलादेव महादेव मंदिर और टावर वॉच जैसी लोकेशनों …और पढ़ेंलोहागढ़ में आईफा की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना

 अभिनेता अपारशक्ति खुराना पहुंचे केवलादेव पार्क 

राजस्थान का भरतपुर जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.हाल ही में बॉलीवुड के सितारो से रोशन हुआ मशहूर आईफा अवार्ड 2025 के एक विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की टीम यहां पहुंची इस खास शूटिंग में अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी शामिल रहे जिनकी मौजूदगी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

इस शूटिंग के दौरान केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना और ऐतिहासिक लोहागढ़ किले को प्रमुख लोकेशनों के रूप में चुना गया है.हरियाली से भरपूर घना और अपराजेय लोहागढ़ किला दोनों ही अपनी ऐतिहासिक और प्राकृतिक विशिष्टताओं के कारण देश-विदेश में चर्चित हैं. आईफा अवार्ड्स टीम ने यहां की भव्यता को कैमरे में कैद कर एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव रचने का प्रयास किया.

आईफा अवार्ड 2025 जयपुर में होगाकेवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि इस शूटिंग के लिए विशेष अनुमति दी गई थी. फिल्मी दल ने उद्यान के जामुन का बाग, सांपनमोरी, केवलादेव महादेव मंदिर और टावर वॉच जैसी लोकेशनों पर शूटिंग की लगभग 25-30 लोगों की टीम ने चार घंटे तक विभिन्न दृश्यों को फिल्माया जिससे राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का शानदार अवसर मिला. आईफा अवार्ड 2025 जयपुर में होगा. जिसमे मुख्य समारोह में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे कार्तिक आर्यन, करीना कपूर, करण जौहर और अपारशक्ति खुराना शिरकत करेंगे इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक वैभव को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है.राजस्थान हमेशा से ही बॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए एक आकर्षक फिल्म शूटिंग स्थल रहा है.जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर में पहले भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

आईफा की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेताअंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत करना एक नई शुरुआत मानी जा रही है. आईफा अवार्ड्स की शूटिंग ने भरतपुर को फिल्म उद्योग के नक्शे पर एक नए आकर्षण के रूप में उभारा है. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी नया अवसर मिलेगा. जयपुर में होने वाले इस भव्य आयोजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. जहां बॉलीवुड की चकाचौंध और राजस्थान की शाही विरासत का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

February 27, 2025, 14:27 IST

homerajasthan

लोहागढ़ में आईफा की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj