राजस्थान आवासन मंडल ने दिया बड़ा ‘तोहफा’, आप बचा सकते हैं हजारों रुपये, बस कर दें यह काम

Last Updated:February 28, 2025, 15:58 IST
Jaipur News : राजस्थान आवासन मंडल ने पब्लिक को बड़ा तोहफा देते हुए बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर 100 प्रतिशत छूट देने के आदेश जारी किए हैं. यह छूट आगामी 30 सितंबर तक जारी रहेगी. अगर आपकी लीज राशि भी बकाय…और पढ़ें
राजस्थान आवासन मंडल ने लीज राशि पर ब्याज की छूट प्रदान की है.
हाइलाइट्स
राजस्थान आवासन मंडल ने बकाया लीज राशि पर ब्याज माफ किया.30 सितंबर तक लीज राशि जमा करने पर 100% छूट मिलेगी.आवासन मंडल ने ऑनलाइन नीलामी से आय बढ़ाई.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल ने सरकार ने आमजन को एक और बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान आवासन मण्डल ने अपने आवासों की बकाया लीज राशि 30 सितंबर तक जमा कराने पर शत-प्रतिशत ब्याज माफ करने का ऐलान किया है. मंडल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. मंडल के इस आदेश से इसके आवासों में रहने वाले हजारों वाशिंदों को बड़ी राहत मिल सकेगी और वे अपना हजारों रुपये बचा सकेंगे. इसके लिए बस उन्हें एक काम करना होगा.
नगरीय विकास विभाग ने बीते सोमवार को नगरीय निकायों, नगरीय विकास न्यासों, राजस्थान आवासन मण्डल और सभी विकास प्राधिकरणों की 31 मार्च 2024 तक की बकाया लीज राशि 30 सितंबर 2025 तक एक मुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज राशि में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की थी. उसकी पालना में गुरुवार को आवासन मण्डल ने बकाया लीज 30 सितंबर तक जमा कराने पर शत-प्रतिशत ब्याज माफ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
ब्याज से मिल जाएगी मुक्तिनगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार पूर्व में निस्तारित प्रकरणों को पुनः नहीं खोला जायेगा और जमा राशि लौटाई नहीं जायेगी. लेकिन इस आदेश से उन वाशिंदों को राहत मिल जाएगी जो ब्याज के चक्कर में लीज राशि जमा करवाने से कतरा रहे थे. अब उन्हें बकाया राशि एक साथ चुकाने पर ब्याज से मुक्ति मिल जाएगी.
मंडल घर, फ्लैट और प्लॉट उपलब्ध करवाता हैउल्लेखनीय है कि राजस्थान आवासन मंडल राजस्थान सरकार की एजेंसी है. यह राजधानी जयपुर समेत विभिन्न छोटे-बड़े शहरों में प्रदेश के वाशिंदों को सस्ती दर पर घर, फ्लैट और प्लॉट उपलब्ध करवाती है. मंडल ने अब अपनी संपत्तियों की ऑनलाइन नीलामी का सिस्टम शुरू कर दिया है. मंडल के सभी स्कीमों में भीड़ टूटकर पड़ती है. इसका मंडल को खासा फायदा हो रहा है.
ऑनलाइन नीलामी से बढ़ी मंडल की आयखासकर ऑनलाइन नीलामी के बाद मंडल की आय भी काफी बढ़ी है और उसकी डेड पड़ी प्रोपर्टी भी बिक रही है. मंडल की नई लॉन्च होने वाली स्कीमों भी आवेदन करने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है. इससे मंडल निहाल हो गया है. आवासन मंडल ने इस माह भी अपनी कई प्रोपर्टी की ऑनलाइन नीलामी की थी. अगर आपके भी मकान की लीज राशि बकाया है तो बिना देर किए तत्काल इसका फायदा उठाएं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 15:58 IST
homerajasthan
राजस्थान आवासन मंडल ने दिया बड़ा ‘तोहफा’, आप बचा सकते हैं हजारों रुपये