‘अगर आप चाहते हैं कि वह मर जाए…’, जब डायरेक्टर पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की मां, सख्त लहजे में दिया था जवाब

Last Updated:February 28, 2025, 15:42 IST
Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में ‘दोस्ताना’ की शूटिंग का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्म के शूट के दौरान प्रियंका को किन मुश्किलों का …और पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने सुनाया किस्सा.
हाइलाइट्स
प्रियंका चोपड़ा की मां ने जब डायरेक्टर को सख्त जवाब दिया.बुखार होने के बावजूद शूटिंग पर जाना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा.मधु चोपड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर को सुनाई थी खरी-खरी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘दोस्ताना’ साल 2007 में आई थी. इसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी लीड किरदारों में थे. हाल ही में मधु चोपड़ा ने बताया कि ‘दोस्ताना’ की शूटिंग के दौरान बेटी प्रियंका चोपड़ा की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन फिर भी वह शूटिंग के लिए सेट पर जाना चाहती थीं. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से मधु नाराज हो गईं और उन्होंने फिर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी को सख्त जवाब दिया था.
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया, ‘तरुण, जितना मैं आज उन्हें जानती हूं, पहले वो ऐसे नहीं थे. बहुत ही डरावना आदमी थे. एक दिन प्रियंका को तेज बुखार था. उसने मुझसे दवा मांगी और मैंने उसे एक गोली दी. वह काम पर जाने की जिद कर रही थी. लेकिन एक-डेढ़ घंटे बाद भी बुखार कम नहीं हुआ. मैंने उससे कहा कि तुम्हें आराम करना चाहिए और काम पर नहीं जाना चाहिए. वह तरुण को बताने से हिचकिचा रही थी. उसने मुझसे कहा कि मैं तरुण को इस बारे में बताऊं.’
मधु चोपड़ा ने डायरेक्टर को सुनाई थी खरी-खोटीइसके बाद मधु चोपड़ा ने जब तरुण को बताया कि प्रियंका को तेज बुखार है और वह सेट पर नहीं आ सकती हैं, तो तरुण ने जवाब में कहा कि कितना सुविधाजनक है. मधु को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि वह आपके सेट पर मर जाए, तो मैं उसे भेज दूंगी. लेकिन अगर उसके साथ कुछ होता है, तो आप इसके जिम्मेदार होंगे.’ हालांकि, मधु ने यह भी बताया कि अब उनके और तरुण बीच अच्छी दोस्ती है.
दुनियाभर में नहीं थम रहा ‘छावा’ का तूफान, हर दिन डबल डिजिट में हो रही कमाई, चौंकाने वाला है वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एसएस राजामौली की फिल्म में दिखेंगी एक्ट्रेसवर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं. इसमें वह साउथ स्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. इस बीच प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वह अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में जॉन सीना और इद्रिस एल्बा के साथ दिखेंगी.
भाई की शादी में शामिल हुई थीं प्रियंका चोपड़ाबताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी के बाद लॉस एंजिल्स में रहना शुरू कर दिया है. हाल ही में वह अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटी थीं. सिद्धार्थ की शादी नीलम उपाध्याय के साथ 8 फरवरी को मुंबई में हुई.
First Published :
February 28, 2025, 15:42 IST
homeentertainment
जब डायरेक्टर पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की मां, सख्त लहजे में दिया था जवाब