भजनलाल सरकार से नाराज हुआ राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, 7 हजार करोड़ रुपये के टर्न ओवर का लगा फटका!

Last Updated:February 28, 2025, 12:27 IST
Jaipur News : राजस्थान की मंडियों में चल रही हड़ताल आज भी जारी है. प्रदेश के खाद्य व्यापारी अपनी मांगों को लेकर बीते छह दिनों से कारोबार को बंद करके बैठे हैं. व्यापारियों के मुताबिक इस बंद के कारण प्रदेश को 7 ह…और पढ़ें
खाद्य व्यापारी 2 मार्च तक कारोबार बंद रखेंगे. फिर भी मांगें नहीं मानी तो आगे की रणनीति बनाएंगे.
हाइलाइट्स
राजस्थान में खाद्य व्यापारियों की हड़ताल जारी.7 हजार करोड़ रुपये का व्यापारिक नुकसान.मांगें नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगा.
जयपुर. राजस्थान के खाद्य व्यापारी सूबे की भजनलाल सरकार से खफा हैं. खाद्य पदार्थ व्यापारी पिछले पांच दिन से अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है. खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर प्रदेशभर की कृषि उपज मंडियों में व्यापार बंद का आज छठा दिन है. उनके अनुसार अब तक प्रदेशभर में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये के व्यापारिक टर्नओवर का नुकसान हो चुका है. अभी तक की रणनीति के तहत 2 मार्च तक मंडियों में कारोबार बंद रहेगा. उसके बाद भी अगर मांगें नहीं मानी गई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
अपनी मांगों को लेकर व्यापारियों ने गुरुवार को मंडियों के बाहर धरना दिया और सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. इन व्यापारियों की मांग है कि कृषक कल्याण फीस को खत्म किया जाए. राज्य से बाहर अन्य राज्यों में कृषि मंडी शुल्क चुकाने के बाद राज्य में आने वाले कृषि जिन्सों पर फिर से कृषि मंडी शुल्क और कृषक कल्याण फीस नहीं ली जाए. इसके साथ ही मोटे अनाजों (श्रीअन्न) पर आढ़त 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत की जाए. इनके अलावा फल-सब्जी मंडी में कृषक कल्याण फीस खत्म कर यूजर चार्ज लगाया जाए.
संघ बोला मांगें नहीं मानी तो तेज किया जाएगा आंदोलनराजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो धरना-प्रदर्शन तेज किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. संघ अपनी मांगों को पहले भी बता चुका है. लेकिन मांगें जब नहीं मांगी गई तो मजबूरन बंद जैसा कदम उठाना पड़ा. इसका खामियाजा व्यापारियों के साथ सरकार को भी उठाना पड़ रहा है.
प्रदेश की 247 मण्डियों में बंद है कारोबारउल्लेखनीय है कि प्रदेशभर खाद्य व्यापारी बीती 23 फरवरी से कारोबार को बंद करके बैठे हैं. इस बंद की चपेट में राज्य की 247 मण्डियों के व्यापारी, 1700 तेल मीलों, 1200 दाल मीलों, 800 छोटी-बड़ी आटा मीलों तथा मसाला उद्योगों से संबंधित 40 फैक्ट्रियां शामिल हैं. मंडियों में कारोबार बंद होने से फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को भी काफी परेशानियां हो रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार से नाराज हुआ खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, करोड़ों का लग गया फटका