World

हमास-इजरायल युद्ध: इजरायल की गलतियों पर सेना की रिपोर्ट

Last Updated:February 28, 2025, 14:04 IST

Israel Army: इजरायल ने हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान अपनी गलतियों का खुलासा किया. रिपोर्ट में इजरायल की सेना ने हमास को कम आंकने और नागरिकों की रक्षा में नाकाम रहने की बात मानी.हमास की ताकत का कम अंदाजा, ओवर कॉन्फिडेंस; इजरायल से कहां हुई गलती, खुलासा

हमास-इजरायल युद्ध: इजरायल की गलतियों पर सेना की रिपोर्ट

हाइलाइट्स

इजरायल ने हमास के हमले में अपनी गलतियों का खुलासा किया.इजरायली सेना ने हमास को कम आंकने की भूल मानी.हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए, 251 बंधक बने.

यरूशलम: इजरायल से आखिर कहां गलती हुई? इजरायल क्या ओवरकॉन्फिडेंस में था? हमास-इजरायल युद्ध को लेकर अब चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इजरायल की सेना ने हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान अपनी गलतियों का पहला आधिकारिक विवरण प्रकाशित किया. रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ‘इजरायली नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में नाकाम रहा. इतहा ही नहीं, इजरायल ने हमास को कम आंकने की भूल की थी.

फिलिस्तीनी ग्रुप ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला किया था. हमास के सदस्यों ने करीब 12,00 लोगों को मार दिया और 251 लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद इजरायल ने हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. इजरायल के हमले में 48 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं.

मीडिया की खबरों के मुताबिक, 19 पेजों के इजरायली सेना की रिपोर्ट में सेना के निष्कर्ष बताते हैं कैसे उसने हमास के इरादों को गलत समझा और उसकी क्षमताओं को कम करके आंका. इसमें कहा गया कि सेना ने गाजा और हमास को दूसरे नंबर का सुरक्षा खतरा माना जबकि प्राथमिकता ईरान और हिजबुल्लाह को दी. गाजा को लेकर सेना की नीति ‘विरोधाभासी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मान लिया गया था कि हमास ‘न तो बड़े पैमाने पर युद्ध में दिलचस्पी रखता है और न ही इसकी तैयारी कर रहा है. यह धारणा हमास की धोखेबाज रणनीति से और मजबूत हुई.’ 2018 के बाद से मिली जानकारियां बता रही थीं कि हमास वास्तव में एक महत्वाकांक्षी योजना विकसित कर रहा था. हालंकि, ऐसे इनपुट की व्याख्या, ‘अवास्तविक या अव्यवहारिक’ के रूप में की गई, जो ‘कार्रवाई योग्य खतरे के बजाय हमास की दीर्घकालिक आकांक्षाओं’ को दर्शाता है.

रिपोर्ट में कहा गया कि युद्ध से पहले के महीनों में सैन्य खुफिया निदेशालय ने एक नया आकलन किया कि हमास की योजना केवल एक विचार नहीं, बल्कि ‘ऑपरेशनल प्लानिंग के लिए एक ठोस रूपरेखा’ थी. हालांकि, इस आकलन को सैन्य खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में नहीं लाया गया. रिपोर्ट में हमास के इरादों और उससे पैदा हुए खतरे से निपटने के तरीकों के बारे में सेना के भीतर एक व्यापक स्तर पर आत्मसंतुष्टि की भावना की पहचान की गई.


Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 28, 2025, 14:04 IST

homeworld

हमास की ताकत का कम अंदाजा, ओवर कॉन्फिडेंस; इजरायल से कहां हुई गलती, खुलासा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj