National

केरल चुनाव: कांग्रेस ने अनादरपूर्ण बयानों पर कड़ी चेतावनी दी

Last Updated:February 28, 2025, 23:22 IST

Kerala Congress News: कांग्रेस की बैठक में केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही पार्टी ने उन नेताओं को चेतावनी दी जो गैर-जरूरी बयानबाजी कर रहे हैं. शशि थरूर ने हाल ही में एक बयान दिया था…और पढ़ेंबगल में खड़े थे थरूर, कांग्रेस ने नेताओं को दी चेतावनी, कहा- ऐक्शन लेने पर...

एआईसीसी की दीपा दासमुंशी के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने नेताओं को गैर-जरूरी बयानबाजी पर चेतावनी दी.केरल में चुनावी तैयारियों पर कांग्रेस की बैठक हुई.शशि थरूर के बयान के बाद कांग्रेस में हलचल.

तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस लीडरशिप ने केरल में पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी ‘अनादरपूर्ण’ बयान के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है. यह ऐसे समय में हो रहा है, जबकि राज्य में आगामी स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों पर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और केरल के नेताओं के साथ एक हाईलेवल बैठक के बाद, एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अपनी स्थिति को कमजोर करने वाले किसी भी बयान पर सख्त कार्रवाई करेगी.

दासमुंशी ने कहा, “पहले स्थानीय निकाय चुनाव है, फिर विधानसभा चुनाव. हमें कैसे चुनाव लड़ना चाहिए, हमारी रणनीति क्या होगी, हमारा रोडमैप क्या होगा – सभी सदस्यों ने इस पर बात की है. हमें अपने हाईकमान से स्पष्ट संकेत मिला है कि कांग्रेस केरल के लोगों से बहुत जुड़ी हुई है. लोग बदलाव की तलाश में हैं, इसलिए हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे केरल के लोगों का अनादर हो. यह एक स्पष्ट संकेत था, और यदि कोई व्यक्तिगत रूप से… उनकी राय मीडिया में आती है, तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे क्योंकि हमें केरल के लोगों का अनादर करने का कोई अधिकार नहीं है.”

दासमुंशी ने ये बातें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ खड़े होकर कहीं. उन्होंने मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा, “मीडिया यह धारणा दे रहा है कि केरल में कांग्रेस पार्टी में एकता नहीं है, जो कि गलत है. नेता एलडीएफ और बीजेपी के खिलाफ मजबूती से एकजुट हैं. नेता एक स्वर में बोलेंगे.”

दक्षिणी राज्य में कांग्रेस के कैम्पेन पर विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा, “अगले कुछ महीनों में कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिन पर चर्चा की गई है, और अप्रैल में एक वार्ड अध्यक्ष राज्य सम्मेलन होगा जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे. यह केरल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए शुरुआती प्रोत्साहन होगा.”

इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, दीपा ने किसी विशेष कांग्रेस नेता पर चर्चा से इनकार किया. उन्होंने कहा, “चर्चा किसी विशेष व्यक्ति या नेता के बारे में नहीं थी. यह एक सामान्य चर्चा थी जो केरल में कांग्रेस की रणनीति और रोडमैप के बारे में थी और किस तरह से कहानी को स्थापित किया जाना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शशि थरूर ने केरल की सत्तारूढ़ सीपीएम की कुछ नीतियों की प्रशंसा की थी, इसके बाद से उनके भाजपा या माकपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. थरूर ने एक इंटरव्यू के दौरान भी कहा था कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं.


Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

February 28, 2025, 23:20 IST

homenation

बगल में खड़े थे थरूर, कांग्रेस ने नेताओं को दी चेतावनी, कहा- ऐक्शन लेने पर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj