Bharatpur News: इस बार केवलादेव नेशनल पार्क में पक्षियों की आवक में बढ़ोतरी, जानें वजह

Last Updated:March 01, 2025, 13:52 IST
Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क जिसे पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता था. एक प्रमुख पक्षी अभयारण्य है. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. इस बार मानसून के दौरान पाचना बांध से पानी की आ…और पढ़ेंX
केवलादेव नेशनल पार्क में भरपूर पानी
राजस्थान के भरतपुर स्थित केवलादेव नेशनल पार्क इस बार प्रवासी पक्षियों की उल्लेखनीय आमद का गवाह बना है. विशेषज्ञों के अनुसार इस वृद्धि का मुख्य कारण पाचना बांध से आया अतिरिक्त पानी रहा जिसने पार्क के जलाशयों को भर दिया और पक्षियों के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया हर साल सर्दियों में हजारों प्रवासी पक्षी साइबेरिया, यूरोप और अन्य ठंडे क्षेत्रों से केवलादेव आते हैं. इस बार जलस्तर बढ़ने से पक्षियों को पर्याप्त भोजन सुरक्षित आश्रय और प्रजनन के लिए आदर्श परिस्थितियां मिलीं.
केवलादेव नेशनल पार्क जिसे पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता था. एक प्रमुख पक्षी अभयारण्य है. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. इस बार मानसून के दौरान पाचना बांध से पानी की आपूर्ति होने के कारण पार्क के विभिन्न जलाशयों में जलस्तर बेहतर बना रहा है. जलाशयों में पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण मछलियों, जलजीवों और अन्य सूक्ष्म जीवों की संख्या में वृद्धि हुई. जो प्रवासी पक्षियों के लिए प्रमुख खाद्य स्रोत हैं.इससे पक्षियों को भरपूर भोजन और रहने के लिए अनुकूल वातावरण मिला. जिससे उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई.
पक्षी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्रपार्क के अधिकारियों ने बताया कि इस सीजन में कई दुर्लभ प्रजातियों को देखा गया. जिनमें साइबेरियन क्रेन, डल्मेशियन पेलिकन, बार-हेडेड गूज और नॉर्दर्न पिंटेल प्रमुख हैं. इन पक्षियों की मौजूदगी न केवल जैव विविधता को समृद्ध बनाती है. बल्कि पक्षी प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनती है. विशेषज्ञों का मानना है.कि जल स्रोतों की स्थिरता और संरक्षण प्रयासों में बढ़ोतरी से यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रह सकती है.
पर्यटन सुविधाओं की मांग में वृद्धिप्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ने से इस साल केवलादेव नेशनल पार्क में पर्यटकों की आमद भी अधिक रही पक्षी देखने के शौकीन पर्यटक और शोधकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ हुआ होटलों, गाइड सेवाओं और अन्य पर्यटन सुविधाओं की मांग में वृद्धि हुई. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले. इस सीजन में पक्षियों की बढ़ी हुई है. संख्या केवल पर्यटन के लिए ही नहीं बल्कि जैव विविधता संरक्षण के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रही है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 13:52 IST
homerajasthan
इस बार केवलादेव नेशनल पार्क में पक्षियों की आवक में बढ़ोतरी, जानें वजह