चलते टूर्नामेंट में दे दिया इस्तीफा, चैंपियंस ट्रॉफी ने ली कप्तान की बलि, एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम

Last Updated:March 01, 2025, 16:46 IST
Jos Buttler resign as captain: इंग्लैंड के जॉस बटलर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बटलर ने कहा कि इससे उन्हें और टीम दोनों को फायदा होगा.
इंग्लैंड के जॉस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.
हाइलाइट्स
इंग्लैंड के जॉस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया.चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला.इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों मैच हारी.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. जॉस बटलर ने दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले से एक दिन पहले शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का आखिरी मैच शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से है. जॉस बटलर इस मैच में आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे.
जॉस बटलर ने कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. यह मेरे लिए और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सही फैसला है. उम्मीद है कि कोई दूसरा खिलाड़ी बैज (ब्रेंडन मैक्कुलम) के साथ मिलकर टीम को आगे ले जाएगा.’ जॉस बटलर ने साथ ही स्पष्ट किया कि वे बतौर खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Champions Trophy: लाइन-लेंथ भूले गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
सचिन से 18 शतक और 2500 रन आगे… 300वां वनडे खेलने से पहले कोहली बने सबसे बड़े किंग
पहले दोनों मैच हारा इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इंग्लिश टीम टूर्नामेंट में अपने पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान ने भी इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया था. इंग्लैंड को इससे पहले भारत दौरे पर लगातार तीन वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड की हार-जीत हुई बेमानी इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में अब एक मुकाबला बचा है. उसे शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण है. अफ्रीकी टीम एक मैच चुकी है. इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले से यह तय होगा कि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल खेलेगा या नहीं. दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए अब सिर्फ सम्मान की लड़ाई ही बची है. इंग्लिश टीम की कोशिश होगी कि वह जीतकर स्वदेश लौटे. हालांकि, इससे चैंपियंस ट्रॉफी की संभावना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 19:53 IST
homecricket
चलते टूर्नामेंट में दे दिया इस्तीफा, चैंपियंस ट्रॉफी ने ले ली कप्तान की बलि