Rajasthan

कोंकण रेलवे ने इन पदों का रिजल्ट konkanrailway.com पर किया जारी, ऐसे आसानी से करें चेक 

Last Updated:March 01, 2025, 19:25 IST

Indian Railway KRCL Result 2025 Declared: कोंकण रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए जनवरी 2025 में आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक konkanrailway.com के जरिए अपना …और पढ़ेंकोंकण रेलवे ने इन पदों का रिजल्ट konkanrailway.com पर किया जारी, ऐसे करें चेक

Indian Railway Konkan Railway Result 2025: रिजल्ट जारी हो गया है.

हाइलाइट्स

कोंकण रेलवे ने विभिन्न पदों का रिजल्ट जारी किया.उम्मीदवार konkanrailway.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.रिजल्ट चेक करने के लिए भर्ती सेक्शन में जाएं.

Indian Railway KRCL Result 2025 Declared: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://konkanrailway.com/en/current के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

किन पदों के लिए जारी हुए रिजल्टKRCL ने निम्नलिखित पदों के लिए परीक्षा रिजल्ट जारी किए हैं:सीनियर सेक्शन इंजीनियरस्टेशन मास्टरकमर्शियल सुपरवाइजरगुड्स ट्रेन मैनेजरटेक्नीशियन-IIIESTM-IIIअसिस्टेंट लोको पायलटपॉइंट्स मैनट्रैक मेंटेनर

CBT परीक्षा और चयन प्रक्रियाइन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 13 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. इसके बाद परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को अब आगे की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शामिल हैं:CBAT/OMR आधारित एप्टीट्यूड टेस्टफिजिकल टेस्टडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनमेडिकल टेस्ट

Indian Railway KRCL Result 2025 करें चेकKRCL की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं.भर्ती (Recruitment) सेक्शन में जाएं और CBT रिजल्ट से संबंधित लिंक खोजें.दिए गए लिंक पर क्लिक करें.चयनित उम्मीदवारों की PDF लिस्ट खुलेगी.सूची में अपना रोल नंबर वेरिफाई करें.भविष्य के लिए PDF डाउनलोड और सेव करें.

चयन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवारों को कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें…UP NMMS 2025 में इस जिले के छात्रों का जलवा, पास करने वालों को मिलेंगे मंथली पैसे, देखें यहां मेरिट लिस्टबचपन में देखा डॉक्टर बनने का सपना, फिर इस स्ट्रेटजी से क्रैक किया NEET, अब यहां से कर रहे हैं MBBS


First Published :

March 01, 2025, 19:25 IST

homecareer

कोंकण रेलवे ने इन पदों का रिजल्ट konkanrailway.com पर किया जारी, ऐसे करें चेक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj