हिट की गारंटी मानी जाती थीं ये एक्ट्रेस, ऋषि कपूर का साथ पाकर बनीं फ्लॉप

Last Updated:March 02, 2025, 06:31 IST
फ्लॉप फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली वो खूबसूरत हसीना, जो बैक टू बैक हिट देकर बन गई थीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस. करियर में तीनों खान संग नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस जब-जब ऋषि कपूर के साथ आई फ्लॉप कहलाईं. ल…और पढ़ें
कभी थीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
नई दिल्ली. ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी के साथ तो वह ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. लेकिन इंडस्ट्री की इस खूबसूरत हसीना के साथ वह जब-जब नजर आए फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. जानें कौन हैं वो हसीना.
इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना कोई और नहीं माधुरी दीक्षित हैं. माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अबोध से की थी. उनके करियर की ये पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. फिर सुभाष घई ने उन्हें खलनायक में ऐसा किरदार दिया कि वह रातोंरात स्टार बन गईं. फ्लॉप एक्ट्रेस अब हिट की गारंटी बन गई थी. लेकिन ऋषि कपूर के साथ इनकी जोड़ी कभी लकी साबित नहीं हुईं.
22 साल से फिल्मों से दूर हैं ये सुपरस्टार, फिर भी करोड़ों के हैं मालिक, मुसलमान होकर भी कहलाया ‘हनुमान भक्त’
साथ आते ही फ्लॉप हो जाती थी फिल्मेंमाधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर दोनों ही 80s और 90s के सुपरस्टार रहे हैं. लेकिन दोनों ने करियर में जब भी साथ में काम किया, उनकी फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई थी. अपने एक्टिंग करियर में दोनों ने साथ प्रेमग्रंथ (1996) यह राज कपूर के आर.के. बैनर तले बनी एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. इसके बाद साहिब (1993) में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम रोल में नजर आए थे, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता मिली. इसके अलावा दोनों याराना (1995) में भी नजर आए. लेकिन उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इन फिल्मों में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद जरूर किया था.
रणबीर कपूर संग आते ही दे डाली ब्लॉकबस्टरमाधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की वो खूबसूरत अदाकारा है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी सी उम्र से की थी. लेकिन असली पहचान उन्हें सुभाष घई की फिल्मों से मिली थी. अपने करियर में जहां वह ऋषि कपूर के साथ सिर्फ फ्लॉप फिल्मों में ही नजर आईं, वहीं उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ वह फिल्म ये जवानी है दीवानी में नजर आई थीं. भले ही इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ माधुरी महज एक गाने में नजर आई थीं, लेकिन रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर का हिस्सा कहलाईं.
बता दें कि ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों ही अपने दौर के हाइएस्ट पेड और हिट की गारंटी वाले स्टार थे. लेकिन जाने ऐसा क्या होता था कि जब भी ये दो स्टार साथ में किसी फिल्म में होते तो फिल्म फ्लॉप हो जाती थी. वहीं संजय दत्त के साथ वह जब जब नजर आईं फिल्मों ने तहलका मचा दिया था. इन दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इतना ही नहीं माधुरी और संजय दत्त के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
ऋषि कपूर संग 3 फिल्में हुई फ्लॉप, रणबीर का साथ पाते ही दे डाली ब्लॉकबस्टर