Entertainment

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लताड़ा, फिल्म चैंबर और अकादमी के सदस्य को दी चेतावनी, जानिए वजह

Last Updated:March 02, 2025, 15:55 IST

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कन्नड़ फिल्म उद्योग (Kannada film industry ) के सदस्यों को कड़े शब्दों में संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए, मैं चाहता हूं कि फिल्म चैंबर और अकादमी के सदस्य …और पढ़ेंकर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लताड़ा, जानिए वजह

डीके शिवकुमार का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री पर फूटा गुस्सा

हाइलाइट्स

बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल में कन्नड़ फिल्म उद्योग की उपस्थितिडीके शिवकुमार ने फिल्म उद्योग को भागीदारी के बारे में चेतावनी दीमुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर में विश्व स्तरीय फिल्म सिटी की घोषणा की

नई दिल्लीः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने 16वें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (16th Bengaluru International Film Festival) के उद्घाटन पर कन्नड़ फिल्म उद्योग की कम उपस्थिति पर निराशा व्यक्त की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग (Kannada film industry ) के सदस्यों को कड़े शब्दों में संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए, मैं चाहता हूं कि फिल्म चैंबर और अकादमी के सदस्य इसे चेतावनी या अनुरोध के रूप में लें. यह मेरा कार्यक्रम नहीं है. यह आपका कार्यक्रम है. प्रायोजक भीमा ज्वेलरी वहीं बैठी है. क्या केवल 20 लोगों को इस सिनेमा की आवश्यकता है?’

शिवकुमार ने एक सख्त प्रतिक्रिया भी जारी की, जिसमें कहा गया, ‘यदि सरकार शूटिंग की अनुमति नहीं देती है, तो वे फिल्म नहीं बना सकते. वे शूटिंग जारी नहीं रख सकते. मुझे भी पता है कि कहां-कहां कसना है, कृपया इसे समझें.’ इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे. उन्होंने घोषणा की कि कर्नाटक सरकार मैसूर में एक विश्व स्तरीय फिल्म सिटी स्थापित करेगी, जिसके लिए परियोजना के लिए 150 एकड़ भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक अपार अवसरों की भूमि है. अपने फिल्म उद्योग को और मजबूत करने के लिए हम मैसूर में एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी विकसित कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह सुविधा विश्व स्तरीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करेगी, जो मानवीय मूल्यों को उन्नत तकनीक के साथ सहजता से मिश्रित करती हैं.’ उन्होंने फिल्मों में अंधविश्वास और असंवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के खिलाफ भी चेतावनी दी और कहा, ‘सिनेमा को ज्ञानोदय का साधन होना चाहिए, न कि पतन का.’


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 02, 2025, 15:55 IST

homeentertainment

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लताड़ा, जानिए वजह

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj