clay art learned from social media, unique art of school girls got appreciation

Last Updated:March 02, 2025, 15:04 IST
धौलपुर की तीन छात्राओं ने सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग कर क्ले आर्ट में महारत हासिल की. बिना किसी गुरु के, उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर मूर्तियां और आकृतियां बनाना सीखा. उनकी इस कला को स्कूल ने सराहा और अन्य…और पढ़ेंX
स्कूली छात्राओं की अनोखी कला को मिली सराहना
धौलपुर- अक्सर माता-पिता बच्चों के अधिक मोबाइल उपयोग को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन धौलपुर की तीन छात्राओं ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक अनोखे तरीके से किया है। उन्होंने ऑनलाइन वीडियो देखकर क्ले आर्ट में महारत हासिल कर ली है और अब भगवान की मूर्तियों से लेकर जानवरों की आकृतियां तक बना रही हैं।
बिना गुरु के सीखा अनोखा हुनरधौलपुर शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं – नेहा, वंदना और गौरी – अब क्ले आर्ट में निपुण हो चुकी हैं. खास बात यह है कि उन्होंने यह हुनर किसी से सीखा नहीं, बल्कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद ही प्रैक्टिस की और अपनी कला को निखारा.
मेहनत और लगन से पाया मुकामछात्राओं ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शुरुआत की थी. शुरू में यह काफी कठिन लगा, लेकिन लगातार अभ्यास के बाद वे आसानी से भगवान की मूर्तियां, जानवरों की आकृतियां और मटके बना लेती हैं. अब वे इंसानों के चेहरे बनाने की प्रैक्टिस कर रही हैं.
स्कूल ने भी की सराहनाप्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने छात्राओं की मेहनत की सराहना की और बताया कि स्कूल की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि ये छात्राएं बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करें और अपने हुनर को और निखारें. आज के दौर में सोशल मीडिया का सही उपयोग करना बेहद जरूरी है और इन छात्राओं ने यह साबित किया है। हमें इन पर गर्व है.”
अन्य छात्र भी हो रहे प्रेरितछात्राओं की इस अनोखी कला से स्कूल के अन्य बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं. स्कूल प्रशासन ने उनके हुनर को बढ़ावा देने के लिए उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे वे भविष्य में इस कला को और आगे ले जा सकें.
रोजाना अभ्यास से निखर रही कलाये छात्राएं हर दिन 2 से 3 घंटे अभ्यास करती हैं और अब एक घंटे में आकृति तैयार कर लेती हैं. मूर्ति बनाने में सबसे ज्यादा मेहनत रंगों के सही मेल, मुकुट, बंसी और हाथ-पैर की बारीकियों पर लगती है.
सोशल मीडिया का सही उपयोग है सफलता की कुंजीजहां मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर चर्चा होती रहती है, वहीं इन तीन छात्राओं ने इसे अपनी कला निखारने का माध्यम बना लिया. यह उदाहरण साबित करता है कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए, तो सोशल मीडिया भी सफलता की राह दिखा सकता है.
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
सोशल मीडिया का कमाल! धौलपुर की छात्राओं ने यूट्यूब से सीखा क्ले आर्ट…