उदयपुर हवाई यात्रा: महाकुंभ के बाद हवाई किरायों में गिरावट, विदेश यात्रा के लिए बढ़ी एडवांस बुकिंग

Last Updated:March 03, 2025, 08:26 IST
उदयपुर हवाई यात्रा: दिल्ली और मुंबई आने-जाने वाली फ्लाइटों के किराये में 80 से 100 फीसदी गिरावट के साथ सामान्य दिनों जैसी स्थिति में पहुंच गया है. उदयपुर से जयपुर का किराया 7 मार्च से 6500-10 हजार होगा, जो महाक…और पढ़ें
हवाई किराया
उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए एक और खुश खबर है 7 मार्च से फ्लाई की दरों में कमी होने वाली है. दरअसल 15 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ स्नान के लिए मेवाड़-वागड़ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के थमते ही एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी वसूली भी थमने लगी है. खास बात यह है कि महाकुंभ की आस्था और बढ़ते हवाई किराये के कारण उदयपुर से विदेश भ्रमण पर जाने वाले लोगों की संख्या जनवरी फरवरी में 70 प्रतिशत तक घट गई. इसमें 15 मार्च से अप्रैल तक भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मेवाड़-वागड़ के लोगों ने 15 मार्च से अप्रैल में विदेश भ्रमण के लिए एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है. मेवाड़ के 70 प्रतिशत लोग सिंगापुर, बैंकॉक पटाया और दुबई भ्रमण में रुचि दिखा रहे हैं. जबकि, 30 प्रतिशत लोग अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड जैसे देशों की सैर पर जाने के लिए बुकिंग करा रहे हैं. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद उदयपुर से जयपुर, दिल्ली और मुंबई आने जाने वाली फ्लाइटों के किराये में गिरावट आने लगी है.
एक सप्ताह बाद 7 मार्च से उदयपुर से जयपुरदिल्ली और मुंबई आने-जाने वाली फ्लाइटों के किराये में 80 से 100 फीसदी गिरावट के साथ सामान्य दिनों जैसी स्थिति में पहुंच गया है. उदयपुर से जयपुर का किराया 7 मार्च से 6500-10 हजार होगा, जो महाकुंभ के दौरान 13 से 18 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तक पहुंच गया था. दिल्ली का टिकट 7 मार्च से 6000-10500 होगा, जो 26 फरवरी तक 9 से 15 हजार पहुंच गया था. मुंबई का किराया 6500-11 हजार होगा, यह 12 से 17 हजार तक पहुंच गया था. हालांकि, होलिका पर्व के चलते 12, 13 व 14 मार्च का हवाई किराया सामान्य से 100 फीसदी अधिक हो सकता है. होली के बाद फिर से किराये की दरें सामान्य हो जाएंगी.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 08:26 IST
homerajasthan
महाकुंभ के बाद हवाई किरायों में गिरावट, विदेश यात्रा के लिए बढ़ी एडवांस बुकिंग