Dhaulpur News: धौलपुर के कंचनपुर में संत पर चढ़ाई गई कांवड़, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

Last Updated:March 03, 2025, 15:47 IST
Dhaulpur News: आमतौर पर कांवड़ भगवान शिव को चढ़ाई जाती है. लेकिन यहां संत पर कांवड़ चढ़ाने की परंपरा ने सभी को चौंका दिया. सिर्फ कांवड़ ही नहीं संत रामगिरि महाराज को सेवकों ने पंचामृत- दूध, दही, शहद, घी और गंगा…और पढ़ेंX
सेवकों ने संत पर चढाई कावड़
आज हम आपको एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं. जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. आपने कभी सुना है कि किसी संत पर कांवड़ चढ़ाई जाए? नहीं ना! लेकिन धौलपुर जिले के कंचनपुर इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ. बाड़ी उपखंड के कंचनपुर इलाके के मठ नीमखेड़ा गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले संत रामगिरि महाराज के सेवकों ने उन पर कांवड़ चढ़ाई.
आमतौर पर कांवड़ भगवान शिव को चढ़ाई जाती है. लेकिन यहां संत पर कांवड़ चढ़ाने की परंपरा ने सभी को चौंका दिया. सिर्फ कांवड़ ही नहीं संत रामगिरि महाराज को सेवकों ने पंचामृत- दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से स्नान भी कराया. यह देखते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जमा हो गई. इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने लगी.
कांवड़ चढ़ाने की अनोखी घटनास्थानीय श्रद्धालु ने Local18 को बताया कि हमने पहली बार ऐसा देखा है कि किसी संत पर कांवड़ चढ़ाई जा रही है. लोग इसे आस्था से जोड़ रहे हैं. लेकिन यह बहुत ही अनोखी परंपरा लग रही है. संत रामगिरि महाराज के सेवकों ने बताया कि हमारे गुरुजी बहुत सिद्ध महात्मा हैं. हम हर साल इसी तरह उनकी सेवा करते हैं. यह आस्था का विषय है.इस अनोखी घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ इसे आस्था का प्रतीक कह रहे हैं. लोग इस अनोखी परंपरा को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. तो यह थी कंचनपुर थाना क्षेत्र की अनोखी खबर जहां एक संत पर कांवड़ चढ़ाई गई. इसे आस्था कहें या अंधविश्वास यह तो लोगों की सोच पर निर्भर करता है.
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 15:47 IST
homerajasthan
धौलपुर के कंचनपुर में संत पर चढ़ाई गई कांवड़, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप