भाई गया बहन के घर मायरा भरने, पीछे चोर कर गए उसका ‘घर’ खाली, देखकर परिवार आया सदमे में

Last Updated:March 03, 2025, 14:50 IST
Karauli News : करौली में चोरों ने बंद पड़े एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के गहने पार कर लिए. मकान मालिक अपनी बहन की बेटी की शादी में मायरा भरने गया हुआ था. उसी दौरान चोरों ने अपने हाथ…और पढ़ें
चोर करीब 11.50 लाख रुपये का माल पार कर ले गए.
हाइलाइट्स
करौली में चोरों ने लाखों की चोरी की.भाई बहन की बेटी की शादी में मायरा भरने गया था.पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की.
करौली. करौली में एक भाई को बहन के बेटी की शादी में मायरा (भात) भरने जाना महंगा पड़ा गया. भाई भांजी की शादी के लिए परिवार सहित मायरा भरने के लिए गया था. पीछे से चोरों ने उसके घर पर धावा बोल दिया. भाई जब बहन के घर मायरा भर रहा था तब चोर उसके घर को खाली कर रहे थे. चोरी की यह वारदात करौली जिला मुख्यालय के पास स्थित चित्रकूट नगर में हुई थी. चोर पूरे घर को खंगाल कर लाखों का माल ले उड़े.
पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात शनिवार रात को हुई. चित्रकूट नगर निवासी पीड़ित केशव गौड़ ने बताया कि वह परिवार सहित अपनी बहन की बेटी की शादी में गया था. उसे मायरा भरना था. वह परिवार के साथ 1 मार्च को सुबह 11 बजे भात भरने के लिए गए थे. वापस लौटने पर घर के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला. चोरी की घटना का पता चलते ही उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.
करीब 11.50 लाख रुपये का पार कर ले गए मालपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. केशव गौड़ ने बताया कि उनकी बहन की बेटी की शादी में भात भरने के जाने के बाद चोरों ने मकान के दो ताले तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये नगद और करीब 8 लाख से अधिक के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. इनमें चांदी की पायजेब, चांदी की कोदनी, चांदी के बर्तन, सोने के दो जोड़ी झुमके, दो चेन, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र और अन्य सामान शामिल हैं.
इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति पनपा आक्रोशहैरानी की बात यह है कि चोरी की यह वारदात एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट से कुछ दूरी पर स्थित पॉश कॉलोनी में हुई है. चोरी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के आक्रोश पनप रहा है. वे पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वह पूरी गंभीरता से चोरों को ढूंढने में जुटी है. जल्द की परिणाम सामने आएगा.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:50 IST
homerajasthan
भाई गया बहन के घर मायरा भरने, पीछे चोर कर गए उसका ‘घर’ खाली



