कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर रोहित शर्मा का बचाव: BCCI उपाध्यक्ष का बयान

Last Updated:March 04, 2025, 07:16 IST
Shama Mohamed comment on Rohit Sharma कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर भद्दी टिप्पणी से देश आहत है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि रोहित पूरी तरह फिट हैं और इस समय फिटनेस पर सवाल उठाना…और पढ़ें
कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा पर कमेंट करना पड़ा भारी
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता की रोहित शर्मा पर टिप्पणी से देश आहत.BCCI ने कहा, रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं.शमा मोहम्मद की टिप्पणी की हर तरफ निंदा हो रही है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने जो भद्दी टिप्पणी की उससे पूरा देश आहत है. आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मुकाबले से पहले उनकी फिटनेस पर सवाल उठाना और उनको मोटा बताना शर्मनाक है. इस मामले में बीसीसीआई से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी बात रखते हुए बताया कि BCCI ने आखिरी इस मामले में क्यों कोई संज्ञान नहीं लिया.
कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली. रोहित शर्मा को लेकर की गई जैसी बात इस महिला नेता ने कही उसकी हर तरफ निंदा हो रही है. क्रिकेट फैंस से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी आलोचना कर रही हैं. अपने पोस्ट में रोहित शर्मा को मोटा कहना महंगा पड़ने वाला है. हालांकि मामले के तूल पकड़े के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई पेश दी है लेकिन ये किसी के गले नहीं उतर रहा.
अगर मैं पीएम होता तो देश से भगा देगा…कांग्रेस नेता पर भड़के योगराज सिंह
बीसीसीआई से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “रोहित जैसे खिलाड़ी पर इस तरह की टिप्पणी का संज्ञान नहीं लेते. रोहित शर्मा कप्तान है, जीत रहे हैं मैच, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, फिट हैं तभी तो खेल रहे है रोहित. इस समय फिटनेस की बात करना ही बेकार है. हमारे खिलाड़ी सोशल मीडिया देखते भी नहीं, सोशल मीडिया पर क्रिटिसिजम चलता रहता है. रोहित शर्मा कल (4 मार्च, मंगलवार) के मैच के लिए फोकस कर रहे है, ध्यान लगा रहे हैं.
BCCI ऐसे मामले का संज्ञान कैसे लेगा? सोशल मीडिया पर लोग लिखते रहते है. BCCI की तरफ से स्पष्ट करता हूं कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट है. अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शमा मोहम्मद को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था. पार्टी ने अपने आप को अलग कर लिया है उनके बयान से.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 07:16 IST
homecricket
महिला नेता ने रोहित शर्मा की सरेआम की ‘बेइज्जती’, BCCI लेने जा रहा क्या एक्शन