राजस्थान PTET 2025: वीएमओयू को मिली परीक्षा की जिम्मेदारी, 5 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Last Updated:March 04, 2025, 16:45 IST
15 जून को संभावित परीक्षा PTET 2025 परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने जानकारी दी कि 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को संभावित ह…और पढ़ें
छात्र
राजस्थान में बीएड और चार वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025-26 परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा को सौंपी गई है.राज्य सरकार ने आदेश जारी कर बीएड और चार वर्षीय बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा के संचालन की अनुमति दे दी है.
PTET 2025 परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने जानकारी दी. 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को संभावित है.वीएमओयू प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. डॉ. चौहान के अनुसार, इस परीक्षा के जरिए राजस्थान के विभिन्न बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.परीक्षा की तिथियों को लेकर विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
प्री-डीएलएड परीक्षा की भी जिम्मेदारीराज्य सरकार ने VMOU को प्री-डीएलएड (BSTC) परीक्षा 2025-26 की जिम्मेदारी भी सौंपी है. विवि प्रशासन ने इसके लिए एक नोडल एजेंसी गठित कर दी है, जो परीक्षा की रूपरेखा और प्रक्रिया तय करेगी.
PTET परीक्षा का महत्वराजस्थान में शिक्षक बनने की राह देखने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए PTET एक अहम परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को द्विवर्षीय बीएड कोर्स या चार वर्षीय समेकित बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्स में प्रवेश मिलता है.परीक्षा में मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिरुचि, सामान्य ज्ञान और भाषा दक्षता से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होने की संभावना है.
आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी जल्द जारी होगीपरीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही VMOU की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी.अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 16:45 IST
homecareer
वीएमओयू को मिली परीक्षा की जिम्मेदारी, 5 मार्च से शुरू होंगे आवेदन