पाली में अचानक मौसम ने बदली करवट, बढ़ाई किसानो की चिंता, जानिए किस फसल को होगा नुकसान

Last Updated:March 04, 2025, 11:36 IST
Pali news: किसान किस्तुरचंद ने कहा कि मौसम विभाग ने इस बार अच्छी ठंड पड़ने के संकेत दिए थे, लेकिन हुआ उल्टा. ठंड समय से पहले कम हो गई. दिन में केवल हवा ठंडी रहती है. हवा न चले तो धूप चुभने लगती है. अचानक इस बदल…और पढ़ेंX
किसान
फरवरी के खत्म होने के साथ ही जिस तरह से मार्च की शुरुआत हुई है. उसमें मौसम में आए परिवर्तन के बाद किसानों को अब ठंड बढने के आसार नजर नही आ रहे ऐसे में किसानों को उनकी फसल का उत्पादन घटने का डर सताने लगा है. फरवरी खत्म होने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड समय से पहले कम हो गई. दिन का पारा लगातार बढ़ रहा है.
इस बदलाव ने गेहूं उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ा दी. गर्मी बढ़ने से गेहूं की बढ़वार रुक गई. उत्पादन घटने का अंदेशा है.कृषि विभाग के अनुसार सुमेरपुर तहसील में 24 हजार 560 हेक्टेयर में गेहूं की फसल खड़ी है. किसानों की माने तो मौसम विभाग ने इस बार अच्छी ठंड पडने के संकेत दिए थे मगर उसका उल्टा होने से अब किसानों को डर सता रहा है. गेहूं की फसल को अभी ठंड की जरूरत थी लेकिन मौसम गर्म हो गया है.
गर्मी बढने से गेहू की फसल पर पडेगा यह असर किसान किस्तुरचंद ने कहा कि मौसम विभाग ने इस बार अच्छी ठंड पड़ने के संकेत दिए थे, लेकिन हुआ उल्टा. ठंड समय से पहले कम हो गई. दिन में केवल हवा ठंडी रहती है. हवा न चले तो धूप चुभने लगती है. अचानक इस बदलाव से किसान परेशान हैं. वहीं किसान नटवर माली की माने तो गेहूं की फसल को अभी ठंड की जरूरत थी. लेकिन मौसम गर्म हो गया. बारिश के भी कोई संकेत नहीं हैं. किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण गेहूं का दाना पूरी तरह विकसित नहीं हुआ. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार समय से पहले गर्मी बढ़ रही है. बारिश के भी आसार नहीं हैं. इसका सीधा असर गेहूं की फसल पर पड़ेगा.
उत्पादन घटने से किसानों को होगा आर्थिक नुकसान गर्मी बढ़ने से गेहूं की बालियों में बना दूध सूखने लगेगा. दाना पूरी तरह विकसित नहीं होगा. समय से पहले पककर कमजोर रह जाएगा. इससे उत्पादन घटेगा. पिछले साल ठंड लंबे समय तक बनी रही थी. इससे फसल का उत्पादन बेहतर हुआ था. इस बार मौसम के बदले मिजाज से उत्पादन घटने के संकेत मिल रहे हैं. उत्पादन घटने से किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पडेगा.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 11:36 IST
homerajasthan
पाली में अचानक मौसम ने बदली करवट, बढ़ाई किसानो की चिंता, जानें कैसे