अक्षय कुमार के जीजा हैं रईसी में सुपरस्टार, बहन कर चुकी दो शादी

Last Updated:March 05, 2025, 05:16 IST
अक्षय कुमार और उनकी बहन अलका भाटिया का रिश्ता मजबूत है. अलका फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं. अलका ने बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की है.
अक्षय कुमार एक गाने में करीना कपूर के साथ
बॉलीवुड की एक भाई-बहन की जोड़ी ऐसी है, जहां भाई को तो आप बखूबी जानते हैं. लेकिन उनकी बहन को नहीं जानते होंगे. लेकिन वह भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. दोनों ही रईसी के मामले में अच्छे अच्छों को टक्कर देते हैं. तो चलिए आज आपको इसी भाई-बहन की जोड़ी से मिलवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार और उनकी बहन अलका भाटिया हैं जिनका बॉन्ड काफी मजबूत है. अक्षय कुमार की बैक टू बैक आने वाली फिल्मों के बारे में तो आप जानते ही हैं. जो 30 साल इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इन सालों में उन्होंने ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘भूल भुलैया’, ‘स्पेशल 26’ और कई बड़ी फिल्मों से छाप छोड़ी है.
अक्षय कुमार के बीवी बच्चे
अक्षय कुमार की तरह आप उनकी वाइफ से भी बखूबी वाकिफ हैं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी इस इंडस्ट्री में खूब काम किया लेकिन अब वह एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. अब वह राइटर बन चुकी हैं जिनकी कुछ किताबे काफी हिट रही हैं. दोनों के दो बच्चे हैं आरव और नितारा.