झक्कास ऑफर! महिला ने ग्राहकों को दिया चैलेंज…बेर में निकाल दो एक कीड़ा, बोरियां भर-भरकर ले जाओ यह चीज

Last Updated:March 05, 2025, 17:18 IST
Women Gave offer to Customers : महिला किसान सुलोचना ने झुंझुनू के पास कालेरा के बास में 5 साल से ऑर्गेनिक बागवानी कर रही हैं. बिना रसायन के बैर उगाकर सालाना ₹3 लाख कमा रही हैं. उनके बैर स्वादिष्ट और कीड़ा-मुक्त…और पढ़ेंX

महिला ने ग्राहकों को दिया अनोखा चैलेंज, बैरों मे एक कीड़ा दिखाओ चालीस किलो बैर म
हाइलाइट्स
महिला किसान सुलोचना ऑर्गेनिक बैर उगाकर सालाना ₹3 लाख कमा रही हैंसुलोचना ने ग्राहकों को बैर में कीड़ा दिखाने पर 40 किलो बैर देने की चुनौती दीसुलोचना बिना रसायन के बैर उगाती हैं, जो स्वादिष्ट और कीड़ा-मुक्त होते हैं
झुंझुनूं : झुंझुनू के नजदीकी गांव कालेरा के बास में महिला के द्वारा पिछले 5 साल से बागवानी की जा रही है. इस बागवानी में उनके द्वारा अपने खेत में झाड़ी के पेड़ लगा रखे हैं जो कि अब अच्छी खासी पैदावार उनको दे रहे हैं. महिला किसान सुलोचना ने अपनी खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने 5 बीघा खेत में 5 साल पहले झाड़ी के पौधे लगाए थे जो कि अब उन्हें अच्छी खासी पैदावार दे रहे हैं.
उनके खेत में उत्पन्न होने वाले बैर काफी स्वादिष्ट होते हैं. इनके स्वादिष्ट होने का सबसे बड़ा कारण कि उनके द्वारा पूरे ऑर्गेनिक बैर तैयार किया जा रहे हैं. महिला किसान सुलोचना ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने खेत में किसी भी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं करते हैं. बिना रसायन भी उनके बैर इतने स्वादिष्ट होते हैं कि उन्हें बेचने के लिए किसी कृषि मंडी में जाने की आवश्यकता नहीं होती यहीं पर सड़क किनारे उनके पूरे बैर बिक जाते हैं.
सुलोचना ने बताया कि उनका गांव झुंझुनू से कुछ दूरी पर है. आसपास के गांव के लोग झुंझुनू से बैर न लाकर उनके यहां से खरीदना पसंद करते हैं. यहीं पर लोग पहले से बुकिंग करवा कर उनके बेर ले जाते हैं. महिला ने खरीदारों को चुनौती देते हुए बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उनके बैर में किसी भी प्रकार का कीड़ा उन्हें दिखाते हैं तो वह 40 किलो तक बैर उन्हें उपहार स्वरूप देगी.
सुलोचना ने बताया कि वह अपने बैर के पेड़ों में सिर्फ़ बकरियों की खाद व पानी देते हैं. इसके अलावा समय-समय पर उनसे खरपतवार हटाते रहते हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी पैदावार मिल जाती है. सिर्फ 5 साल के पेड़ों से ही वह साल की ₹3 लाख तक इन झाड़ियां से कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ एक बार खर्च करना पड़ा इसके बाद अब उनकी किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं होता जिस भी उन्हें काफी मदद मिल रही है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 17:18 IST
homeajab-gajab
झक्कास ऑफर! महिला ने ग्राहकों को दिया चैलेंज, बेर में निकाल दो एक कीड़ा तो…



