पीएम मोदी ने जामनगर में वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया

Last Updated:March 05, 2025, 23:43 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया था. उनके इस दौरे के बाद शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अनंत अंबानी की जमकर तारीफ की थ…और पढ़ें
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के वनतारा दौरे के बाद इंडस्ट्री कई नामी हस्तियों ने रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों की जमकर सराहना की है. अब इस लिस्ट में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ भी जुड़ गए हैं.
हाल ही में शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी के वनतारा दौरे के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर इस पहली तारीफ करते हुए पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. अब अजय देवगन और जैकी ने इस पहल की सराहना की है.
शाहरुख खान सहित कई बॉलीवुड सितारे PM मोदी के हुए मुरीद, वनतारा दौरे की जमकर की तारीफ, अनंत अंबानी पर लुटाया प्यार
शाहरुख खान हुए थे मुरीदशाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘जानवरों को प्यार की जरूरत होती है, और उन्हें सुरक्षा और देखभाल की भी जरूरत होती है. .. उनके स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के लिए. प्रधानमंत्री @narendramodi की वंतारा में उपस्थिति इस बात को और अहम बनाती है. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अनंत अंबानी के वंतारा की तारीफ भी की थी.
अजय देवगन ने भी की तारीफअजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आश्रय, एक दयालु दुनिया की ओर एक कदम. वंतारा सिर्फ एक अभयारण्य नहीं है, यह एक बयान है… जो प्यार, जिम्मेदारी और देखभाल की बात करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्घाटन में उपस्थिति इस तरह की पहलों के महत्व को दर्शाती है. अनंत, इस पहल का नेतृत्व करने के लिए आप पर गर्व है.
जैकी श्रॉफ ने भी लुटाया प्यारकई फिल्मी सितारों ने पीएम मोदी जी के दौरे के बाद खुलकर अपनी बात रखी हैं और अनंत अंबानी की इस पहली की तारीफ की है. इसी लिस्ट में जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर लिखा, ‘वंतारा की पूरी टीम को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 23:43 IST
homeentertainment
शाहरुख के बाद अजय देवगन और जैकी श्रॉफ भी PM मोदी के हुए मुरीद