इस टॉप एक्ट्रेस को आमिर खान की फिल्म से मिली थी पहचान,मिथुन की फिल्म से डूब गया करियर

Last Updated:March 06, 2025, 04:01 IST
इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए कोई नहीं बता सकता. फिल्मी दुनिया में एक फिल्म एक्टर्स की लाइफ बदलकर रख देती हैं. कभी उन्हें स्टार बना देती है, तो कभी उनका करियर डूबा देती है. सेलेब्स के लिए अपनी फिल्मों का चुनाव क…और पढ़ें
वो फिल्म जिसकी वजह से चोपट हुआ 2 स्टार का करियर
हाइलाइट्स
आयशा जुल्का का करियर फिल्म ‘दलाल’ से बर्बाद हुआ.फिल्म ‘दलाल’ में मिथुन चक्रवर्ती का करियर भी प्रभावित हुआ.आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से आयशा को पहचान मिली.
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री की वो खूबसूरत हसीना, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 के दशक के अंत में की थी. बॉलीवुड डेब्यू उन्होंने साल 1991 में फिल्म कुर्बान से रकिया था. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आईं. लेकिन असली पहचान उन्हें साल 1992 में आई आमिर खान की एक फिल्म से मिली थी.
90 के दशक की इस खूबसूरत हसीना को एक गलत फिल्म में काम करना इतना भारी पड़ा था कि उनका बना बनाया करियर बर्बाद हो गया था. वो टॉप एक्ट्रेस जो कभी सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान की लीड हीरोइन होती थीं, एक झटके में साइड एक्ट्रेस बन गई थीं. इसी फिल्म से इंडस्ट्री के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का करियर भी तकरीबन डूबने की कगार पर आ गया था.
श्रीदेवी संग नजर आ रहा बच्चा, डेब्यू करते ही मिला था राजेश खन्ना जैसा स्टारडम, पिता भी हैं जाने माने एक्टर-डायरेक्टर
आमिर खान की फिल्म से मिली पहचानवो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा जुल्का हैं. यूं तो करियर की शुरुआत उन्होंने बहुत पहले ही कर दी थी. लेकिन असली पहचान 1992 में आई सुपरहिट फिल्म जो जीता वही सिकंदर से मिली, जिसमें वे आमिर खान की हीरोइन के रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. आमिर के साथ फिल्म में उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी.
1 गलती की वजह से डूब गया करियरआयशा के करियर का एक वो दौर भी आया जब उन्होंने एक फिल्म में काम किया था. उस फिल्म का नाम था ‘दलाल’. इस फिल्म में आयशा जुल्का के इंटीमेट सींस पर खूब विवाद हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से ही आयशा जुल्का के करियर का ग्राफ गिरने लगा था. क्योंकि मेकर्स ने उनके बॉडी डबल से कुछ ऐसे रोल करा दिए थे, जिनसे उनकी इमेज खराब हो रही थी. फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस का करियर ग्राफ गिरने लगा था. इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादातर बी ग्रेड फिल्में ही ऑफर होने लगी थीं.
मिथुन चक्रवर्ती के करियर पर लगा था ग्रहणफिल्म ‘दलाल’ में आयशा के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे. इस फिल्म को करने के बाद उनके करियर पर भी काफी असर पड़ा था. साल 1993 से लेकर साल 1996 तक मिथुन चक्रवर्ती जिन भी फिल्मों में काम किया वो फ्लॉप होती गईं. इसके बाद उनकी तकरीबन सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
अक्षय कुमार की हीरोइन, 1 फिल्म की वजह से जिनका बर्बाद हो गया करियर…