World

माल्टा: बॉलीवुड और भारतीय अमीरों का नया पसंदीदा देश.

Last Updated:March 06, 2025, 18:18 IST

Malta’s Citizenship: माल्टा भारतीय हाई नेट वर्थ व्यक्तियों और बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. माल्टा का नागरिकता कार्यक्रम, टैक्स लाभ, रियल एस्टेट निवेश और पर्यटन इसे खास बनाते हैं.क्या है इस छोटे से देश में, जो अमीरों को रिझा रहा? बॉलीवुड भी हुआ दीवाना!

वालेटा हमेशा से ही एक प्रभावशाली और संस्कृति से भरपूर शहर रहा है.

हाइलाइट्स

माल्टा भारतीय अमीरों और बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा हैमाल्टा का नागरिकता कार्यक्रम टैक्स लाभ और रियल एस्टेट निवेश प्रदान करता हैमाल्टा एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है, यहां साल भर में 30 लाख लोग आते हैं

Malta’s Citizenship: भारतीय लोग लंबे समय से पैसा कमाने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे देशों में जाकर काम करते रहे हैं और फिर वहीं बस गए. लेकिन हाल में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिन्होंने भारत में पैसा कमाया और किसी दूसरे देश में जाकर बस गए. इस मामले में काफी लोगों के लिए दक्षिण यूरोपीय देश माल्टा सबसे पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है. भारत के हाई नेट वर्थ वाले लोग और बालीवुड का एक खास तबका माल्टा को यूरोप की नागरिकता हासिल करने के सुनहरे अवसर के रूप में देख रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि तमाम बॉलीवुड हस्तियां पेशेवर कारणों या टैक्स लाभ के लिए नागरिकता की मांग कर रही हैं. साथ ही माल्टा एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है. 

आइये जानें कि माल्टा किस लिए मशहूर है, क्या है उसका नागरिकता कार्यक्रम और यह देश अपने यहां बसने वालों को क्या सुविधाएं प्रदान करता है…

ये भी पढ़ें- ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को मिलती है कितनी सैलरी? जानें कितनी संपत्ति के मालिक 

कैसा है सिटीजनशिप प्रोग्राम?माल्टा का निवेश द्वारा नागरिकता (सीबीआई) कार्यक्रम, जिसे आधिकारिक तौर पर माल्टीज एक्सेप्शनल इन्वेस्टर नेचुरलाइजेशन (एमईआईएन) योजना के रूप में जाना जाता है, यूरोपीय संघ की नागरिकता प्राप्त करने का एक कानूनी रास्ता प्रदान करता है. यह योजना मशहूर हस्तियों सहित हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों को माल्टा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देकर नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति देती है.

ये भी पढ़ें- अरुण शौरी ने अपनी किताब में खड़े किए सावरकर पर सवाल, कहा- ना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ना ही गौरक्षक

मिलती हैं ये सुविधाएंमाल्टा की नागरिकता लेने वाले लोग ईयू में कहीं भी रह सकते हैं, काम कर सकते हैं या पढ़ाई कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है. 12-36 महीनों में नागरिकता हासिल की जा सकती है. कई अन्य कार्यक्रमों के विपरीत, माल्टा में निवेशकों को देश में स्थायी रूप से रहने की आवश्यकता नहीं होती है. वहां के पासपोर्ट की रैंकिंग भी खासी मजबूत है. माल्टा का पासपोर्ट 180 से अधिक देशों में वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है. माल्टा के पासपोर्ट के साथ आप अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और संपूर्ण यूरोपीय शेंगेन क्षेत्र सहित 180 से अधिक देशों में वीजा-मुक्त या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया भर में भारत: किस देश में है सबसे बड़ी भारतीय आबादी? कौन है दूसरे नंबर पर?

माल्टा में रियल एस्टेटमाल्टा के निवेश द्वारा नागरिकता कार्यक्रम के तहत आवेदकों को या तो सरकारी योगदान देना होगा या अचल संपत्ति में निवेश करना होगा, जो एक लाभदायक विकल्प साबित हुआ है. माल्टा की राजधानी वैलेटा और स्लीमा या सेंट जूलियन जैसे मशहूर इलाकों में आलीशान संपत्तियां हैं. कई बॉलीवुड सितारे इन स्थानों में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. इसके अतिरिक्त, माल्टा का तेजी से बढ़ता पर्यटन क्षेत्र और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम इसे व्यावसायिक निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. जिससे भारतीय निवेशकों को अपने धन को बढ़ाने का मौका मिलता है.

मिलते हैं टैक्स लाभ भीमाल्टा में टैक्स में तमाम फायदे मिलते हैं. ये देश एक अनुकूल टैक्स प्रणाली और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ प्रदान करता है. जिससे यह नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए और भी अधिक आकर्षक स्थान बन जाता है.कोई संपत्ति, उत्तराधिकार या उपहार कर नहीं: यह हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए एक बड़ा लाभ है.आकर्षक कॉर्पोरेट टैक्स सिस्टम: जो लोग बिजनेस या प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं, उनके लिए माल्टा प्रतिस्पर्धी टैक्स दरें प्रदान करता है.विदेशी आय पर कोई कर नहीं: माल्टा के बाहर अर्जित आय पर तब तक कर नहीं लगता जब तक कि उसे देश में वापस नहीं भेजा जाता.

ये भी पढ़ें- अगर अमेरिका में प्रेसीडेंट समेत मारे जाएं ये टॉप 20 लोग तो राष्ट्रपति बनेगा ये सीक्रेट शख्स

टूरिस्ट डेस्टिनेशन भीभूमध्य सागर में अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण माल्टा पर्यटन के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. यात्रा और पर्यटन माल्टा के सकल घरेलू उत्पाद में 2.6 बिलियन यूरो का योगदान देता है. स्टैटिस्टा के अनुसार, माल्टा में रोजगार में यात्रा और पर्यटन का कुल योगदान कोरोनाकाल के पहले के स्तर से अधिक हो गया है. 2025 में देश में लगभग 56,000 नौकरियां पैदा होंगी. 2023 में माल्टा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या लगभग तीन मिलियन यानी 30 लाख तक पहुंच गई. ज्यादातर यात्री ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी से थे.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब जब दिल्ली पर करता था राज तो उसकी कब्र औरंगाबाद में क्यों, क्या है उसका हाल?

समंदर से घिरा देशमाल्टा अपनी सुनहरी रंगत, समुद्र से घिरे और बेहद चर्चित राजधानी वालेटा के लिए मशहूर है. साल 1566 में स्थापित, वालेटा हमेशा से ही एक प्रभावशाली और संस्कृति से भरपूर शहर रहा है. 1980 से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त, वेलेटा में 16वीं शताब्दी की भव्य इमारतें मौजूद हैं. माल्टा में साल भर में 300 से अधिक दिन धूप रहती है और इसकी जलवायु इसे यूरोप के सर्वोत्तम समुद्रतटीय स्थलों में से एक बनाती है. 


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 06, 2025, 18:18 IST

homeknowledge

क्या है इस छोटे से देश में, जो अमीरों को रिझा रहा? बॉलीवुड भी हुआ दीवाना!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj