हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, तलाक के लिए पेपर पर साइन करने जा रही थी कोर्ट…फिर

Last Updated:March 07, 2025, 09:47 IST
Khatus Shyam Mela 2025: हारे के सहारे बाबा श्याम की नगरी में लक्खी मेला बड़े ही धूम धाम से चल रहा है. ऐसे में एक ऐसी भक्त लोकल 18 को मिली हैं, जो बताती हैं, कि वह अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में साइन ह…और पढ़ेंX
श्याम भक्त मोनिका अग्रवाल
हाइलाइट्स
मोनिका का बाबा श्याम के दर्शन के बाद से तलाक टल गयापति अब खुद खाटूश्याम यात्रा की टिकट बुक करते हैंबाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला धूम धाम से चल रहा है. श्याम के दर्शन के लिए देश-विदेश से भी भक्त आ रहे हैं. लाखों भक्त रींगस से पदयात्रा कर मंदिर में पहुंचकर बाबा का दीदार कर रहे हैं. इस दौरान मेले में बाबा श्याम के अनेकों ऐसे भी भक्त आ रहे हैं, जो अनोखे तरीके से पदयात्रा कर रहे हैं. तो ऐसी ही एक अनोखी भक्त के बारे में आज हम आपको बताएंगे. जो बताती हैं, कि कैसे बाबा ने उनकी जिंदगी बदल दी. लखदातार की इस अनोखी भक्त का नाम है मोनिका अग्रवाल, ये आगरा की रहने वाली है. मोनिका खाटूश्याम जी मेले के दौरान एक साथ 21 निशान लेकर रींगस से खाटूश्याम जी तक पदयात्रा कर रही हैं.
हारे के सहारे ने बदली भक्त की जिंदगी आपको बता दें, श्याम भक्त मोनिका पिछले चार सालों से लगातार खाटूश्याम आ रही हैं. वे हर एकादशी को रींगस से खाटूश्याम जी तक पदयात्रा कर बाबा के दर्शन करने आती हैं. मोनिका ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया, कि चार साल पहले जब मैं बाबा के दर्शन के लिए आई थी, तब मेरी जिंदगी में बहुत परेशानियां थी. पति से मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते तलाक तक की नौबत आ गई थी. आगे वे कहती हैं, कि जब पति से तलाक के लिए कोर्ट में साइन करने जा रही थी, तो एक बार उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन करने का मन किया. इसके बाद उज्जैन की टिकिट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन गई, तो वहां पर बाबा श्याम के बारे में सुना और उज्जैन के बजाय रींगस की टिकिट करा ली. इसके बाद खाटूश्याम जी पहुंचकर हारे के सहारे के दर्शन कर उनसे अपने सारे दुखों को हरने के अरदास की. इसके बाद मेरे पूरी जिंदगी बदल गई है. पति से तलाक भी रुक गया और जीवन में सकारात्म बदलाव आने लगे.
अब पति खुद करते हैं टिकट बुकमोनिका के मुताबिक बाबा श्याम ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. मोनिका ने कहती हैं, कि अब मेरी जिंदगी बाबा की देन है. ऐसे में अब जब भी मैं खाटूश्याम जी आती हूं, तो पति खुद यहां आने के लिए टिकिट बुक कराते हैं. उन्होंने बताया कि अब जब भी मेरा मन करता है, तब मैं बाबा के दर्शन करने आ जाती हूं. बाबा ने मेरी जिंदगी में अब सब कुछ दे दिया है, इसलिए जिंदगी भर मैं बाबा के दर्शन करने आऊंगी.
कौन है बाबा श्याम हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. ऐसी मान्यता है, कि इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए, भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम कलियुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे”.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 09:44 IST
homerajasthan
हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, तलाक के लिए पेपर साइन करने जा रही थी, फिर….
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.