Holi 2025: होली की छुट्टी कब है? 13 या 14 मार्च, किस दिन बंद रहेंगे स्कूल? 15 का भी समझें शेड्यूल

Last Updated:March 07, 2025, 14:40 IST
Holi 2025 Date: उत्तर भारत में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. घरों में पकवान बनने लगे हैं और बच्चों ने भी रंग और पिचकारी की शॉपिंग शुरू कर दी है. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. इस खास अवसर प…और पढ़ें
Holi 2025 Date: स्कूल हॉलिडे लिस्ट में होली की छुट्टी जरूर चेक कर लें
हाइलाइट्स
होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.13 से 16 मार्च तक ज्यादातर स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.होली पर 4 दिनों का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा.
नई दिल्ली (Holi 2025 Date, School Holidays in March). होली भारत के प्रमुख त्योहारों में शामिल है. बच्चे हों या बड़े, रंगों के इस त्योहार के लिए सभी उत्साहित रहते हैं. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च (शुक्रवार) को मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. परीक्षा के बीच में भी बच्चे होली खेलने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. हालांकि कई स्टूडेंट्स होली की छुट्टी को लेकर कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि छुट्टी सिर्फ 14 को रहेगी या 15 मार्च को भी.
होली का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. लेकिन इसका ज्यादा उत्साह उत्तर भारत में देखने को मिलता है. यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में लोग हफ्ते-10 दिन पहले से होली की तैयारी में जुट जाते हैं. इस खास अवसर पर घरों में गुझिया बनती है, पापड़-चिप्स बनते हैं और कुछ खास पकवान भी. वहीं, बच्चे रंग, गुलाल, पिचकारी आदि की तैयारी करते हैं. जानिए होली की छुट्टी कब है (Holi ki chutti kab se hai).
Holi Holidays: होली पर मिल सकती है 4 दिनों की छुट्टीहिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है. इस पर्व पर ज्यादातर राज्यों में सार्वजनिक अवकाश यानी सरकारी छुट्टी घोषित की जाती है. इस साल राजस्थान में होली के खास अवसर पर 4 दिन लगातार स्कूल बंद रहेंगे (Public Holidays 2025 India). कई अन्य राज्यों में भी 4 दिन बैंक और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. बेहतर रहेगा कि आप अपने स्कूल या कॉलेज में बात करके छुट्टी की जानकारी ले लें.
13 मार्च (गुरुवार) – होलिका दहन (अवकाश)14 मार्च (शुक्रवार)- धुलेंडी यानी जिस दिन रंगों से होली खेली जाएगी (अवकाश)15 मार्च (शनिवार)- साप्ताहिक अवकाश (कुछ सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में)16 मार्च (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
Holi Long Weekend: होली पर मिला लॉन्ग वीकेंड का मज़ा सरकारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, दिल्ली और कई अन्य राज्यों में भी 13 मार्च से 16 मार्च तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा. दिल्ली में फाइव-डे वर्किंग शेड्यूल होने के कारण यहां के सरकारी कर्मचारियों को भी लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी. ज्यादातर प्राइवेट संस्थान भी 4 दिन बंद रहेंगे. 15 मार्च यानी होली के अगले दिन कई घरों में भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल शुक्रवार को होली होने से लॉन्ग वीकेंड मिलने में आसानी हो गई.
First Published :
March 07, 2025, 14:40 IST
homecareer
होली की छुट्टी कब है? 13 या 14 मार्च, किस दिन बंद रहेंगे स्कूल?