इस तकनीक से करेंगे सौंफ की खेती, तो कम पानी में मिलेगा ज्यादा मुनाफा, कई रोगों से फसल का होगा बचाव

Last Updated:March 07, 2025, 20:15 IST
पहले किसान डायरेक्ट शोइंग से खेती करते थे. इसमें पौधे बिखरने से नुकसान हो जाता था. इसकी जगह पर उन्होंने ट्रांसप्लांट पौधारोपण पद्धति को अपनाया. इससे लोगों को काफी फायदा हुआ. फसल के बीच 210 सेंटीमीटर का डिस्टेंस…और पढ़ेंX
सौंफ की खेती
हाइलाइट्स
कम पानी में सौंफ की खेती से अधिक मुनाफा.210 सेंटीमीटर दूरी से फसल में पानी की 55% बचत.नई तकनीक से फसल रोगों से सुरक्षित और उत्पादन में वृद्धि.
सिरोही:- अगर आप भी सौंफ की खेती करते हैं, तो इस खास तकनीक का उपयोग कर कम पानी में खेती करने के साथ ही अपनी फसल को कई तरह के रोगों से भी बचा सकते हैं. सिरोही जिले के काछोली गांव के प्रगतिशील किसान इशाक अली पिछले 35 सालों से सौंफ की खेती कर रहे हैं. करीब 30 सालों से वह कृषि के क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन भी कर रहे हैं, जिससे जिले के अलावा अन्य किसानों को भी खेती में फायदा मिले.
किसान इशाक अली ने लोकल 18 से खास बातचीत में सौंफ की खेती में उनके द्वारा खोजी गई ऐसी तकनीक को बताया, जिससे किसान कम पानी में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकता है. इशाक अली ने बताया कि उन्होंने सौंफ की फसल में मेड की दूरी को लेकर डिस्टेंस पर रिसर्च की है. इसमें अगर मेड की दूरी ज्यादा पास होती है, तो फसल में ज्यादा पानी उपयोग होने और रोगों का खतरा बढ़ जाता है.
फसल के बीच इतनी दूरी है जरूरीकिसान इशाक अली ने बताया कि पहले किसान डायरेक्ट शोइंग से खेती करते थे. इसमें पौधे बिखरने से नुकसान हो जाता था. इसकी जगह पर उन्होंने ट्रांसप्लांट पौधारोपण पद्धति को अपनाया. इससे लोगों को काफी फायदा हुआ. फसल के बीच 210 सेंटीमीटर का डिस्टेंस रखने से कम पानी में भी फसल का अच्छा उत्पादन मिला. फसल की पंक्ति को दूरी 120 सेंटीमीटर रखकर चैनल में पानी दिया. बाकी 210 सेंटीमीटर में पानी नहीं दिया. इससे पानी की 55 प्रतिशत तक बचत हुई. इससे बिना ड्रिप स्प्रींकलर के भी सौंफ में अच्छा उत्पादन हुआ था.
इन बीमारियों से फसल का बचावइस तकनीक से फसल में अनावश्यक नमी खत्म होने से फसल में लगने वाले रोग जैसे झुलसा, ब्लाइट, गुमोसेस, एम्पीड जैसे खतरों से फसल का बचाव हुआ. ज्यादा दूरी से फसल से नमी हटते ही इन रोगों से फसल का बचाव होने से उत्पादन में भी वृद्धि हुई. बीमारियां कम लगने से कीटनाशक और सिंचाई के लिए बिजली का उपयोग भी कम हुआ. ऐसे में ये तकनीक उत्पादन बढ़ाने के साथ लागत को भी कम करती है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 20:15 IST
homeagriculture
सौंफ की खेती में कम पानी, ज्यादा फसल और रोगों से बचाव का चमत्कारी तरीका!