महाकुंभ का स्नान कराने का भजनलाल सरकार को मिला पुण्य, झोली में आ गए 6 करोड़ रुपये, जानें कैसे?

Last Updated:March 07, 2025, 09:28 IST
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार को श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान कराने का पुण्य मिल गया है. राजस्थान सरकार को प्रयागराज के लिए चलाई गई रोडवेज की स्पेशल बसों से 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है.
सीएम भजनलाल शर्मा खुद दो बाद संगम में डुबकी लगाकर आए थे. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
हाइलाइट्स
राजस्थान रोडवेज को महाकुंभ से 6 करोड़ की आय हुई.78 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रोडवेज से यात्रा की.सीएम भजनलाल शर्मा ने दो बार महाकुंभ में डुबकी लगाई.
जयपुर. भजनलाल सरकार को राजस्थान के श्रद्धालुओं को महाकुंभ का स्नान कराने का पुण्य मिल गया है. सरकार ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को महाकुंभ का स्नान कराने के लिए राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों से स्पेशल रोडवेज बसों चलाई थी. इन बसों से राजस्थान रोडवेज को 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. पूरे महाकुंभ के दौरान राजस्थान रोडवेज की स्पेशल बसें चलाई गई थी. इससे रोडवेज की खस्ताहाल आर्थिक हालत को भी बूस्ट मिला है.
रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रदेश के 14 जिला मुख्यालयों से नियमित रूप से स्पेशल बसों का संचालन किया गया था. महाकुंभ के दौरान 78 हजार 422 यात्रियों ने रोडवेज से प्रयागराज की यात्रा की और वहां जाकर आस्था की डुबकी लगाई. सिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न जिलों से रोडवेज की बसों ने प्रयागराज के लिए कुल 11 लाख 59 हजार 880 किलोमीटर का सफर तय किया.
श्रद्धालुओं ने भी सुविधा का पूरा फायदा उठायापूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज यात्रा में रोडवेज को 6 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई है. महाकुंभ के दौरान रोडवेज की ये स्पेशल बसें फुल भरी हुई चली थी. श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग ज्यादा करवाई. रोडवेज ने अप-डाउन का टिकट एक साथ लेने पर किराये में कुछ रियायत भी दी थी. श्रद्धालुओं ने भी भजनलाल सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधा का पूरा फायदा उठाया.
सीएम खुद दो बार महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए थेमहाकुंभ के लिए रोडवेज के साथ ही राजस्थान से स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया गया था. सीएम भजनलाल शर्मा खुद दो बार महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए थे. एक बार वे परिवार सहित गए थे. दूसरी बार सीएम अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी के विधायकों को लेकर संगम में डुबकी लगाकर आए थे. इस पर विपक्ष ने कई तरह के सवाल भी उठाए थे. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आए थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 09:28 IST
homerajasthan
महाकुंभ का स्नान कराने का भजनलाल सरकार को मिला पुण्य, झोली में आ गए 6 करोड़