आईफा अवार्ड 2023: शाहरुख और करीना जयपुर में करेंगे परफॉर्मेंस

Last Updated:March 08, 2025, 13:32 IST
IIFA Show Jaipur : जयपुर में 8-9 मार्च को आईफा अवार्ड्स के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर परफॉर्म करेंगे. टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख तक है.
आईफा अवार्ड में शाहरुख खान जयपुर के होटल हयात रिजेंसी में ठहरे हैं.
हाइलाइट्स
शाहरुख खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित परफॉर्म करेंगेशाहरुख खान का सुईट किराया 2.50 लाख प्रति रातटिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख तक
जयपुर : 8 और 9 मार्च को जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आईफा अवार्ड के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लगातार जयपुर पहुंच रहें, आईफा अवार्ड में बॉलीवुड सितारे जमकर खर्च भी कर रहें हैं, जिसमें उनके आने-जाने से लेकर रहने के हॉटलों में लाखों का खर्च होगा.
आपको बता दें आईफा अवार्ड में सेलेब्रिटीज के लिए अलग-अलग कैटेगरी में VIP एक्सेस पास हैं जिनकी कीमत 6.5 लाख से 12.5 लाख रुपए तक रखी गई है, साथ ही आईफा अवार्ड में लोगों के लिए टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है, जो लगभग सभी बुक हो चुकी हैं, आईफा अवार्ड में लोग अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने के लिए लाखों की टिकट खरीद चुके हैं, आईफा अवार्ड में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे.
बॉलीवुड स्टार्स जयपुर की इन हॉस्टलों में रहेंगे आपको बता दें आईफा अवार्ड के लिए जयपुर में 100 से अधिक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंचेगे जो जयपुर के सबसे मंहगे हॉस्टलों में रहेंगे, जहां एक नाइट का किराया लाखों रूपए हैं, आईफा में आने से पहले ही शाहरुख खान करीना कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों ने जयपुर के भव्य हॉस्टलों में अपने स्वीट बुक कर लिए थे.
आपको बता दें आईफा अवार्ड में आए शाहरुख खान जयपुर के मानसरोवर में स्थित होटल हयात रिजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुईट में रुकेंगे जिसके सुईट की एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है, इसके अलावा आईफा अवॉर्ड के सेलिब्रिटी लिस्ट में सबसे महंगा सुईट करीना कपूर का होगा, वह जयपुर के हॉटेल नोवेटल के सुईट में रहेगी जिसका वन नाइट का किराया रेंट 2.60 लाख रुपए हैं.
सेलीब्रिटी के लिए हॉटलों में खास जायकाआपको बता दें आईफा अवार्ड में शामिल होने वाले सेलेब्रिटीज के लिए जयपुर की अलग-अलग हॉस्टलों में खास जायका तैयार किया गया हैं, जिसका स्वाद सेलेब्रिटीज लेंगे, होटलों में सेलिब्रिटीज को मारवाड़, मेवाड़ और शेखावाटी के व्यंजन परोसे जाएंगे, राजस्थान का फेमस लाल मास, फेमस बथुए की सब्जी, कैर सांगरी, गट्टा, आलू प्याज की सब्जी, कढ़ीको परोसी जाएगी, जिनकी कीमत भी हजारों में हैं, होटल हयात रेजेंसी में किंग खान के लिए मारवाड़ी-मेवाड़ और शेखावाटी क्षेत्र के व्यंजन वाला स्पेशल मेन्यू बनाया गया है, हॉटेल नोवेटल में करीना कूपर के पंजाबी डिश जिसमें अमृतसरी छोले कुलचे, पंजाबी मटन और स्टार्टर का जायका तैयार होगा.
सेलेब्रिटीज देखगे जयपुर की सुंदरता आईफा अवार्ड में आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जयपुर की सबसे भव्य हॉस्टलों में रहने और खाने के अलावा जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों का भी 2 दिन दीदार करेंगे, जिसके लिए पर्यटन स्थलों पर भी सजावट और सुरक्षा के इंतजार किए गए हैं, सेलेब्रिटीज जयपुर के हवामहल, जलमहल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट सहित जयपुर की तमाम ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे, जिसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने भी अपनी तैयारियां कर रखी हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 13:32 IST
homeentertainment
IIFA के लिए लाखों खर्च कर रहे सेलिब्रिटीज, शाहरुख के वन नाइट सुईट का किराया…