RSMSSB रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

Last Updated:March 08, 2025, 11:14 IST
RSMSSB Exam Calendar 2024-25: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कुछ भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर को रिवाइज्ड किया है. जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, वे सीधे इस लिंक rsmssb.rajasthan….और पढ़ें
RSMSSB Revised Exam Calendar 2024-25 जारी हो गया है.
RSMSSB Exam Calendar 2024-25: अगर आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के तहत इन भर्तियों के तहत नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. इसके लिए आरएसएमएसएसबी ने कुछ भर्ती परीक्षाओं के लिए अपने एग्जाम कैलेंडर में रिवाइज्ड किया है. अगर आपने भी इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, तो आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नए एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर को सीधे इस लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी इसके बारे में देख सकते हैं.
RSMSSB Exam Calendar 2024-25 रिवाइज्ड पटवारी परीक्षा: 11 मई, 2025जेल गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा: 12 अप्रैल, 2025जूनियर तकनीकी सहायक (संविदा) भर्ती परीक्षा: 18 मई, 2025स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II (टाइपिंग टेस्ट): 19-20 मार्च, 2025
RSMSSB Exam Calendar 2024-25 रिवाइज्ड कैलेंडर ऐसे करें चेकRSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.होमपेज पर ‘न्यूज़ सेक्शन’ में उपलब्ध RSSB एक्जाम कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें.स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुलेगी.उसमें एग्जाम शेड्यूल की जानकारी देखें और फिर इसे डाउनलोड करके सेव करें.
RSMSSB Exam Calendar 2024-25 रिवाइज्ड इन लिंकों के माध्यम से भी कर सकते हैं चेकrsmssb.rajasthan.gov.inrssb.rajasthan.gov.insso.rajasthan.gov.in
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पिछले वर्ष नवंबर में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की थी. इस भर्ती का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों में 1111 पदों को भरना था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in को रेगुलर चेक करते रहे हैं.
First Published :
March 08, 2025, 11:14 IST
homecareer
RSMSSB रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक