Jaipur – पिता-पुत्री की हत्या के मामले गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को दिया, समझाईश के बाद सुपुर्द ए खाक किए शव
जयपुर. आगरा रोड स्थित डीजी जेल कार्यालय के सामने मामूली बात को लेकर पिता-पुत्री की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस की समझाईश के बाद पिता साबिर और उनकी गर्भवती पुत्री नफीसा के शव को सुपुर्द ए खाक किया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्री के शव परिजनों के सुपुर्द किए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोग शव घर के पास ले गए और रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। हालांकि उसी समय पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया। हमले में साबिर के बेटे शाकिर व साजिद भी घायल हो गए थे। हमलावर पक्ष में वजीर और शाहिद भी घायल हो गए थे। मृतक के भाई शहजाद खान ने हत्या के संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
जोया के हत्यारे की महाराष्ट्र और दिल्ली में तलाश
टोंक रोड स्थित सीताबाड़ी के पास जोया की चाकू से वार हत्या करने वाले की तलाश महाराष्ट्र और दिल्ली में भी की जा रही है। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि तकनीकी आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है। उन्होंने जल्द हत्यारे की पहचान कर लेने की बात कही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र निवासी जोया दिल्ली से जयपुर 21 अक्टूबर को घूमने आई थी। 22 अक्टूबर की देर शाम को टोंक रोड स्थित चाय की थड़ी के पास महिला मित्र के साथ खड़ी थी, तभी बाइक पर आए युवक ने चाकू से हमला कर जोया की हत्या कर दी। पुलिस दिल्ली या फिर महाराष्ट्र से ही हत्यारे के तार जुड़े होने की आशंका जताई है।