Rajasthan
ब्रज क्षेत्र में शुरू हुई लट्ठमार होली जहाँ दिखता है प्रेम और परंपरा का अनोखा संगम

Bharatpur News: बरसाने और नंदगांव की यह होली केवल एक-दो दिन का उत्सव नहीं बल्कि यह बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है. रंग पंचमी तक चलता है. इस परंपरा की जड़ें श्रीकृष्ण और राधा के समय से जुड़ी हैं. कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण अपने सखाओं के साथ नंदगांव से बरसाना आते थे.