IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत की जीत के लिए भीलवाड़ा में हवन यज्ञ, क्रिकेट प्रेमियों टिकी निगाहें

Last Updated:March 09, 2025, 15:19 IST
Champions Trophy Final: चैंपियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्टेडियम में खेला जा है. वहीं भारत की जीत के लिए देश भर में यज्ञ और हवन चल रहे हैं. भीलवाड़ा में भी भारत की ज…और पढ़ेंX
यज्ञ करते भक्त
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में भारतीय टीम की जीत के लिए यज्ञ किया गया.मसानिया भैरू नाथ मंदिर में सहस्त्र धारा यज्ञ जारी.पूरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर उत्साह.
भीलवाड़ा. चैंपियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्टेडियम में खेला जा है और हर किसी क्रिकेट प्रेमी और भारतीय की नजर इस मैच पर टिकी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इसका एक नजारा भीलवाड़ा जिले भर में भी देखने को मिला. भीलवाड़ा के लोगों में भी भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है. इसी को लेकर भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित मसाणिया भैरू नाथ मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा सशस्त्र धारा यज्ञ किया जा रहा है जिसमें भक्तों द्वारा आहुतियां दी जा रही हैं ताकि चैंपियनशिप का खिताब भारतीय टीम अपने नाम कर सके.
मसाणिया भैरु नाथ मंदिर में पुजारी रवि कुमार ने बताया हैं कि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत के शानदार रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतर रही है जबकि न्यूजीलैंड ने भी फाइनल तक का मजबूत सफर तय किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के तहत कड़ी मेहनत को संघर्षों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज फाइनल मैच में पहुंची है. मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए शमशान में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर में सहस्त्र धारा यज्ञ हमारे द्वारा किया जा रहा है ताकि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हो सके.
लगातार 3 घंटे से जारी है यज्ञपुजारी रवि कुमार का कहना है कि श्मशान में करीब 3 घंटे से यह यज्ञ जारी है. इस यज्ञ में महिला पुरूष सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं. हम सभी यज्ञ में बैठे हुए हैं हमने भैरव बाबा से ही कामना की है कि टीम इंडिया अच्छे रन और विकेट हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करें और जीत हासिल करें इसको लेकर भक्तों द्वारा लगातार आहुतियां दी जा रही है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 15:19 IST
homecricket
IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत की जीत के लिए भीलवाड़ा में हवन यज्ञ