पाली के सोजत में एक्शन में आई नगर पालिका, बढ़ते डॉग बाइट के मामलों को रोकने को लेकर उठाया बड़ा कदम

Last Updated:March 09, 2025, 20:14 IST
Pali News: सोजत में लगातार डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे थे, जिससे लोग परेशान थे. अब इन मामलों पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका एक्शन में आ चुकी है, वह लगातार टीम के जरिए डॉग्स को पकड़ने का काम कर रही है.
डॉग्स को पकड़ने पहुंची टीम
हाइलाइट्स
सोजत में डॉग बाइट के मामलों पर रोक के लिए अभियान शुरूनगर पालिका ने 4 डॉग्स पकड़ेबच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग और टीकाकरण के निर्देश
पाली:- राजस्थान में लगातार डॉग बाइट के बढ़ते मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच पाली जिले के सोजत में भी एक के बाद एक डॉग बाइट के मामले सामने आए. ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सोजत नगर पालिका एक्शन में नजर आ रही है. नगर पालिका ने 6 दिनो में 6 बच्चों को डॉग्स द्वारा अपना शिकार बनाने के बाद अभियान चलाकर डॉग्स को पकड़ने का काम किया है. ताकि यह डॉग्स दूसरे लोगों को अपना शिकार न बनाएं.
आपको बता दें, कि सोजत शहर के धोलीबाड़ी बास क्षेत्र में आवारा डॉग्स का आतंक बढ़ गया है. पिछले 6 दिनों में डॉग्स ने 6 बच्चों को काटा है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने रविवार को डॉग्स को पकड़ने का अभियान शुरू किया. आपको बता दे कि पाली शहर में भी लगातार डॉग्स का आतंक बढ़ रहा था, जिसके चलते पाली के बांगड अस्पताल में भी लगातार डॉग बाइट के मरीज पहुंचने लगे थे.
6 लोगों को बनाया डॉग्स ने अपना शिकार स्थानीय निवासी पदमचंद टांक ने की मानें, तो डॉग्स ने शौर्य ओझा, सिद्धि, आदित्य ओझा, प्रियांशु, पियूष और पार्थ को काटा है. इन घटनाओं से मोहल्ले के बच्चे डरे हुए हैं. स्थानीय लोगों की शिकायतों पर पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई. आगे वे बताते हैं, कि इन घटनाओं के बाद नगरपालिका प्रशासन रविवार दोपहर हरकत में आया, जिसके बाद एक टीम पिंजरा लेकर मौके पर पहुंची. टीम ने दो डॉग्स को पकड़ लिया है. डॉग्स को पकड़ने के लिए टीम लगातार उनका पीछा कर रही है.
स्टिक टूटने से नहीं पकड पाए बाकी डॉग्सनगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार ने बताया, कि जब शिकायत मिली तो तुरंत प्रभाव से टीम को भेजने का काम किया. स्टिक टूटने के कारण शेष डॉग्स नहीं पकड़े जा सके. रविवार को टीम को फिर से मौके पर भेजा गया है. टीम ने दो और डॉग्स को पकड़ लिया है और लगातार उनके पकड़ने की कार्रवाई जारी है. वे बताते हैं, कि नगरपालिका ने कर्मचारियों को काटे गए बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग और जरूरी टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं.
First Published :
March 09, 2025, 20:14 IST
homerajasthan
पाली के सोजत में एक्शन में नगर पालिका, आवारा डॉग्स को लेकर किया ये काम!