Jodhpur Railway News: 51 ट्रिप रद्द रहने के बाद मालाणी एक्सप्रेस सोमवार से फिर चलेगी, जानिए और कौनसी ट्रेनें हुईं शुरू

Last Updated:March 10, 2025, 09:04 IST
Jodhpur Rajasthan Railway News: बाड़मेर-जम्मूतवी मालाणी एक्सप्रेस सोमवार को फिर से चलने जा रही है. इसके साथ ही कई ट्रेनें जो आंशिक रूप से चल रही थीं, वह भी पहले की तरह ही चलेंगी. चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी ट्रेन…और पढ़ें
मालाणी एक्सप्रेस आज से फिर चलना होगी शुरू
हाइलाइट्स
बाड़मेर-जम्मूतवी मालाणी एक्सप्रेस सोमवार से फिर शुरूपठानकोट-जम्मूतवी ट्रेनें भी अब पूरी तरह चलेंगीभावनगर टर्मिनस-अमर शहीद ट्रेन भी पहले की तरह चलेगी
जोधपुर:- 51 ट्रिप रद्द रहने के बाद बाड़मेर-जम्मूतवी मालाणी एक्सप्रेस का सोमवार यानी आज से फिर से चलने जा रही है. बता दें, कि इसके साथ ही पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द की गई सभी ट्रेनें फिर से जम्मूतवी तक चलना प्रारंभ हो गई है. अब यात्री पहले की तरह ही इन ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कौन- कौन सी ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं.
जोधपुर डीआरएम ने दी जानकारीइस बारे में जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य कराए जाने की वजह से इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने से ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस का 18 जनवरी से 51 दिन के लिए संचालन रद्द किया गया था, वह सोमवार से फिर से अपने निर्धारित समय के अनुसार चलना शुरू हो जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि काम चलने के कारण पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द चल रही ट्रेन 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस साप्ताहिक, व ट्रेन 19223/19224,गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस और ट्रेन 19225/19226, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस का भी प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक संचालन बहाल कर दिया गया है. वे बताते हैं, कि इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें पठानकोट तक ही चलाई जा रही थीं.
यह ट्रेन भी पहले की तरह हुई शुरूआपको बता दें, कि इसके साथ ही ट्रेन 19107/19108, भावनगर टर्मिनस-अमर शहीद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो जालंधर से अमर शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द की गई थी, यह भी पहले की तरह ही चलेगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
मालाणी एक्सप्रेस सोमवार से फिर चलेगी, जानिए और कौनसी ट्रेनें हुईं शुरू