MIW vs GGW: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, तीन विकेट गिरे और खेल खत्म, किसने मारा मैदान?

Last Updated:March 10, 2025, 23:46 IST
WPL 2025 Highlights: मुंबई इंडियंस ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स को नौ रन से शिकस्त दी. हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
WPL: मुंबई इंडियंस वुमेंस ने एक और मैच जीत लिया
हाइलाइट्स
महिला प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारीमुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हरायासात मैच में पांच जीत के साथ दूसरे नंबर पर MI
नई दिल्ली: गुजरात जायंट्स की टीम भारती फूलमाली (61 रन) के शानदार अर्धशतक के बावजूद सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस से नौ रन से हार गई.
मुंबई इंडियंस के अब तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर बनी हुई है. मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एक और मैच खेलना है, जिससे उसका लक्ष्य शीर्ष पर रहकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का होगा.
काला चश्मा-नीली टोपी…आला रे आला रोहित आला, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत लौटे हिटमैन का भव्य स्वागत
दिल्ली कैपिटल्स के साथ ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं और मुकाबला शीर्ष स्थान के लिए था. गुजरात जायंट्स के आठ मैच में आठ अंक हैं, जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगी.
कप्तान हरमनप्रीत कौर (54 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया पर गुजरात जायंट्स की टीम निचले क्रम की बल्लेबाज भारती फूलमाली (61 रन) ने अर्धशतक जड़कर मैच रोमांचक बना दिया, हालांकि उनकी पारी के बावजूद टीम नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी.
IPL 2025: केएल राहुल नहीं अक्षर पटेल बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान? इन तीन इशारों से पिक्चर साफ
मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर और हेली मैथ्यूज ने तीन तीन खिलाड़ियों को आउट किया. शबनीम इस्माइल ने दो विकेट झटके जबकि संस्कृति गुप्ता ने एक विकेट प्राप्त किया. इस तरह मुंबई इंडियंस की यह गुजरात जायंट्स पर लगातार छठी जीत थी।
शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद फूलमाली ने 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था. उन्होंने 25 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. अमेलिया केर पर लगातार तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद अंतिम गेंद पर भी वह बड़े शॉट खेलने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगाकर कैच आउट हुईं पर उन्होंने मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया.
औरत ही गलत है… चहल को नई लड़की के साथ देखते ही चिढ़ीं धनश्री, इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?
आखिरी ओवर में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। टीम के लिए हरलीन देओल ने 24 रन और फोबे लिचफील्ड ने 22 का योगदान दिया.
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए हरमनप्रीत ने 33 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए. उसके लिए नैट साइवर ब्रंट ने 38 रन तथा हेली मैथ्यूज और अमनजोत कौर ने 27-27 रन का योगदान दिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 23:46 IST
homecricket
आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, तीन विकेट गिरे और खेल खत्म, किसने मारा मैदान?