हम फेल होने पर करते हैं इलाज की बात, आईसीयू में है पाकिस्तान क्रिकेट… शाहिद अफरीदी ने शादाब खान की वापसी पर उठाए सवाल | Shahid Afridi questions Shadab Khan return in Pakistan cricket team for New zealand tour

Last Updated:March 11, 2025, 20:31 IST
न्यूजीलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा भी हो चुकी है. शाहिद अफरीदी ने शादाब खान की टीम में वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.
शाहिद अफरीदी ने शादाब खान के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. (PTI)
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड से होने वाली इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित.शाहिद अफरीदी ने शादाब खान की टीम में वापसी पर उठाए सवाल.पूर्व कप्तान ने कहा- गलत फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अगली सीरीज की तैयारी में जुटी है. न्यूजीलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा भी हो चुकी है. टीम की घोषणा के साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंडर शादाब खान की राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसे ही गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.
शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है. शादाब पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे थे. अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘उसे किस आधार पर उसे वापस बुलाया गया है. क्या उसने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है.’
फेल होने पर करते हैं इलाज की बातशाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक फैसले योग्यता के आधार पर नहीं लिए जाते, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा, ‘पहले हम तैयारियों की बात करते हैं. फिर जब कोई टूर्नामेंट आता है और हम फेल हो जाते हैं तो इसके इलाज की बात करते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.’
नया अध्यक्ष आते ही सब कुछ बदल देता हैशाहिद अफरीदी ने कहा कि जब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कोई नया अध्यक्ष आता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है. बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई एकरूपता नहीं है. पीसीबी कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलता रहता है लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है.’
नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष मढ़ना दुखदपूर्व ऑलराउंडर ने कि कोच अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते हैं. मैनेजमेंट के लोग अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोच पर दोष मढ़ते हैं. यह दुखद है. अफरीदी ने कहा, ‘जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है. हमें अपने फैसलों में निरंतरता और एकरूपता लानी होगी.’ (इनपुट भाषा)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 20:31 IST
homecricket
आईसीयू में है पाकिस्तान क्रिकेट… उप कप्तान की वापसी पर भड़का दिग्गज