PM Internship Scheme 2025: युवाओं के पास इंटर्नशिप का बड़ा मौका, हर महीने मिलेंगे ₹5000, 12 मार्च तक करें आवेदन

Last Updated:March 11, 2025, 10:01 IST
PM Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 शुरू की गई है, जो शिक्षा और व्यावसायिक जीवन के बीच की दूरी को कम करेगी. उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए. 12वीं पास के साथ…और पढ़ें
आज युवाओं के लिए लगा है निशुल्क शिविर
हाइलाइट्स
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 शुरू की गई.चयनित उम्मीदवारों को 5,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा.आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है.
जोधपुर. केंद्र सरकार ने युवाओं को व्यावहारिक अनुभव देने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 शुरू की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और व्यावसायिक जीवन के बीच की दूरी को कम करना है. जोधपुर के पास भोपालगढ़ के युवाओं के लिए राजकीय आईटीआई और तेजस आईटीआई में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 10 से 12 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.
राजकीय आईटीआई के अधीक्षक हनुमान राम जांगिड़ के अनुसार, अभ्यर्थी इस शिविर में बिना किसी शुल्क के पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन के लिए एक शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि युवाओं को इस शिविर से आवेदन हेतु जानकारी मिल सके और साथ ही वो अपना आवेदन कर सके. अधिक जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई के अधीक्षक हनुमान राम जांगिड़ या तेजस आईटीआई से संपर्क किया जा सकता है.
ये रहेगी उम्र सीमाइसके लिए उम्र सीमा 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ये शैक्षिक योग्यता वाले कर सकते आवेदनउम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए. 12वीं पास के साथ डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन करने के पात्र हैं. स्नातक डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन बीटेक, एमबीए और सीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं.
योजना की मुख्य विशेषताएं
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 5,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा.
6,000 रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता (ग्रांट) दी जाएगी.
इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी.
कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों में इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.इस वेबसाइट पर कर सकते आवेदनइच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई के अधीक्षक हनुमान राम जांगिड़ या तेजस आईटीआई से संपर्क किया जा सकता है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 10:01 IST
homecareer
युवाओं के पास इंटर्नशिप का बड़ा मौका, हर महीने मिलेंगे ₹5000, जल्द करें आवेदन