राजस्थान के किसानों को 8 हजार की जगह मिलेंगे 9 हजार रुपए, राज्य सरकार देगी 3000, पशुपालकों को भी मिलेगा लोन

Last Updated:March 12, 2025, 12:59 IST
Chief Minister Kisan Samman Nidhi Scheme: राजस्थान के किसानों को अब मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3 हजार रुपये मिलेंगे, पहले ये रकम 2 हजार रुपये थी और गेहूं पर भी बोनस 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाय…और पढ़ें
150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की राशि बढ़ाई गई
हाइलाइट्स
किसानों को अब 9 हजार रुपये मिलेंगे.गेहूं पर बोनस 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा.पशुपालकों को भी मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण.
सीकर. राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी गई है. किसानों को अब 3 हजार रुपये इस योजना के तहत दिए जाएंगे. पहले किसानों को 2 हजार रुपए मिल रहे थे. आपको बता दें कि राज्य बजट में सहकारिता सेक्टर को सुदृढ़ बनाने के लिए कई घोषणाएं की गई है इसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने की भी घोषणा की गई थी.
ऐसे में अब किसानों को इस योजना के तहत 8 हजार की जगह 9 हजार रुपए मिलेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 की राशि दी जाती है. वहीं राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा 2 हजार रुपए दिए जाते थे जिसे अब 3 हजार रुपए कर दिए गए हैं.
150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की राशि बढ़ाई गईसीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की अब 2000 रुपए की जगह 3000 रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी. साथ ही, गेहूं, खरीद पर बोनस की राशि बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. इसके अलावा फसली ऋण का दायरा बढ़ाते हुए आगामी साल में 35 लाख से अधिक किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का दायरा भी बढ़ायाकिसानों के साथ ही सरकार ने पशुपालकों को भी राहत दी है. इसके तहत राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढ़ा दिया गया है. पशुपालन विभाग ने सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का दायरा बढ़ाते हुए 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा सहकारी सहकारी कृषि एवं अकृषि सेक्टर के लिए 400 करोड़ के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की है. इससे किसानों और पशुपालकों को आर्थिक संबल मिलेगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 12:59 IST
homeagriculture
राजस्थान के किसानों को 8 हजार की जगह मिलेंगे 9000 रुपए, राज्य सरकार देगी 3000