This Muslim woman raised a deer baby like a son raised it for 10 months

Last Updated:March 12, 2025, 16:58 IST
एक मुस्लिम महिला शकीना ने हिरण के बच्चे को अपने बेटे की तरह पाला. फिर जब हिरण का बच्चा बड़ा हो गया, तो उसे जंगल में छोड़ने के दौरान शकीना की आंखे नम हो गई.X
बज्जू के शेरूवाला गांव की. जहां एक मुस्लिम महिला शकीना ने हिरण के बच्चे को अपने
हाइलाइट्स
शकीना ने हिरण के बच्चे को 10 माह तक पाला.हिरण का बच्चा शकीना के परिवार का सदस्य बन गया.हिरण को जंगल में छोड़ते समय शकीना की आंखें नम हो गईं.
बीकानेर. बीकानेर में प्रेम और मातृत्व का हर बार अनोखा उदाहरण देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों बीकानेर में देखने को मिला है. जिस तरह लोग लावारिश जानवर को छोड़ देते है. वहीं बीकानेर में लोग लावारिश जानवरों को खुद अपने परिवार का सदस्य मानकर पालते हैं और बड़ा करते हैं. हम बात कर रहे हैं बज्जू के शेरूवाला गांव की. जहां एक मुस्लिम महिला शकीना ने हिरण के बच्चे को अपने बेटे की तरह पाला. फिर जब हिरण का बच्चा बड़ा हो गया, तो उसे जंगल में छोड़ने के दौरान शकीना की आंखे नम हो गई.
शकीना ने लोकल 18 को बताया कि हिरण का एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया, तो उसे 10 माह तक एक मुस्लिम महिला ने अपने बेटे की तरह पाला. शेरुवाला की रोही में करीब 10 माह पहले एक हिरण का नन्हा बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था और रोही में रोने लगा था. इस पर शकीना को आवाज सुनाई दी, तो पहले बच्चे की मां को तलाशने का प्रयास किया.
घर लाकर शुरू कर दिया पालनघंटों इंतजार के बाद बच्चे को घर ले आई और लालन-पालन शुरू कर दिया. शकीना के तीन पुत्र हैं और हिरण के बच्चे को पालने के दौरान इतना लगाव हो गया कि उसे अपने चौथे बेटे का नाम दे दिया और नाम सद्दाम रख दिया. शकीना ने बताया कि सद्दाम नाम लेते ही हिरण का बच्चा भागते हुए पास आ जाता था और घर में बच्चों के साथ खेलता रहता और परिवार का सदस्य बन गया.
कुत्तों के साथ खेलने लगा हिरण का बच्चाशकीना ने Local 18 को आगे बताया कि दस माह बाद अब हिरण का बच्चा इंसानों के साथ रहने पर कुत्तों के पास भी जाने लगा और खेलते-खेलते जंगल में दूरी तक चला जाता था. उसकी सुरक्षा को देखते हुए शकीना के कहने पर उसके पुत्र जुमे खां ने जीव प्रेमियों से संपर्क किया और जब जीव प्रेमी की टीम नोखा के मुकाम में हिरणों के साथ छोड़ने के लिए रवाना हुई, तो शकीना व अन्य की आंखें नम हो गई.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 16:58 IST
homerajasthan
रोही में अपनी मां से बिछड़ गया हिरण, मुस्लिम महिला ने 10 महीने तक किया पालन