Rajasthan

OMG In Jodhpur lump bigger than a football removed from stomach of woman

Last Updated:March 12, 2025, 17:13 IST

42 वर्षीय महिला लंबे समय से पेट में भारीपन, दर्द, कब्ज और पीलिया जैसी समस्याओं के साथ सर्जिकल आउटडोर में आई, जहां यूनिट प्रभारी और आचार्य डॉक्टर दिनेश दत्त शर्मा ने भर्ती किया. जब जांच की, तो अल्ट्रासाउंड और सि…और पढ़ेंX
महिला
महिला के पेट में से रग्बी बॉल से भी बड़ी गांठ (35×22×16 सेंटीमीटर) को निकला 

हाइलाइट्स

महिला के पेट से 35×22×16 सेमी की गांठ निकाली गई.जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जटिल सर्जरी सफल रही.महिला को 17 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया, 10 मार्च को छुट्टी मिली.

जोधपुर:- जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल  में चिकित्सा क्षेत्र में एक असाधारण मामला सामने आया, जहां डॉक्टरों ने 42 साल की महिला के पेट में से रग्बी बॉल से भी बड़ी गांठ (35×22×16 सेंटीमीटर)  को सफलतापूर्वक निकाल दिया. अब तक के सबसे बड़े दर्ज मामलों में से यह एक माना जा रहा है. 42 वर्षीय महिला लंबे समय से पेट में भारीपन, दर्द, कब्ज और पीलिया जैसी समस्याओं के साथ सर्जिकल आउटडोर में आई, जहां यूनिट प्रभारी और आचार्य डॉक्टर दिनेश दत्त शर्मा ने भर्ती किया. जब जांच की, तो अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन में उन्हें पता चला.

17 दिन ऑब्जर्वेशनमहिला का 21 फरवरी को ऑपरेशन हुआ और 17 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया. 10 मार्च को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई. इस दुर्लभ बीमारी का इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM) के डॉक्टर्स की टीम ने किया है. एमडीएमएच अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने लोकल 18 को बताया कि 42 वर्षीय महिला सर्जिकल आउटडोर में पेट में भारीपन, दर्द, कब्ज और पीलिया जैसी समस्या लेकर आई थी. यहां यूनिट प्रभारी डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने महिला को 12 फरवरी को भर्ती करके उसकी जांच करवाई, तो अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन में हेपटोबिलियरी सिस्टम से जुड़े हुए एक असामान्य बड़े सिस्ट (गांठ) की पहचान हुई.

3 घंटे चला ऑपरेशनडॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि गांठ को निकालने की जटिल सर्जरी को एमडीएमएच के वरिष्ठ सर्जनों की टीम ने 21 फरवरी को करीब 3 घंटे में अंजाम दिया. इस सर्जरी के दौरान ही स्पष्ट हुआ कि यह लिंफेंजियोमा सिस्ट हेपटोबिलियरी सिस्टम से उत्पन्न हुई थी. इसने आसपास के अंगों को प्रभावित किया था.

क्या है हेपटोबिलियरी सिस्टम लिंफेंजियोमा सिस्ट?यूनिट हेड डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने Local 18 को बताया कि हेपेटोबिलियरी लिम्फांजियोमा एक दुर्लभ सौम्य (नॉन-कैंसर) ट्यूमर है, जो लसीका वाहिकाओं (लिम्फेटिक वेसल्स) से उत्पन्न होता है और यकृत (लिवर), पित्त प्रणाली (बिलियरी सिस्टम) को प्रभावित करता है. महिला के पेट से निकले सिस्ट की साइज 35×22×16 सेंटीमीटर थी, जो बेहद असामान्य है. यदि यह यकृत के बाहर (एक्सट्राहेपेटिक) बढ़कर श्रोणि (पेल्विस) तक पहुंच जाए, तो यह और भी दुर्लभ होता है.

बेहद जटिल, लेकिन सफल सर्जरीमथुरादास माथुर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जनों की टीम ने जटिल सर्जरी को अंजाम दिया. इसमें सिस्ट पूरी तरह निकाल दी गई. सर्जरी के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह लिंफेंजियोमा सिस्ट हेपटोबिलियरी सिस्टम से पैदा हुई. इसने आसपास के अंगों को प्रभावित किया.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

March 12, 2025, 17:13 IST

homerajasthan

महिला के पेट से निकली रग्बी बॉल से भी बड़ी रहस्यमयी गांठ, डॉक्टर भी हैरान!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj