Army Subedar dies of heart attack posted at an altitude of 18,500 feet in Darjila

Last Updated:March 12, 2025, 18:24 IST
सूबेदार बिश्नोई सेना की 150 फील्ड रेजिमेंट असम में 18,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दार्जिला पोस्ट पर तैनात थे. वहां उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस होने पर तत्काल नीचे लाया गया. लेकिन, हार्ट अटैक से उनका निधन हो …और पढ़ेंX
सूबेदार बिश्नोई के अंतिम दर्शनों के उमड़ा गांव
हाइलाइट्स
सूबेदार सुखराम बिश्नोई का हार्ट अटैक से निधन.दार्जिला पोस्ट पर 18,500 फीट की ऊंचाई पर तैनात थे.सैन्य सम्मान के साथ जोधपुर में अंतिम संस्कार हुआ.
जोधपुर:- जिले के सेना में असम के दार्जिला पोस्ट पर तैनात जोधपुर के सूबेदार सुखराम बिश्नोई ढाका (48) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें 18,500 फीट की ऊंचाई पर अचानक सीने से दर्द की शिकायत थी, जहां से नीचे लाने पर इलाज के दौरान उन्होंने रविवार (10 मार्च) को अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव देह बुधवार सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचा, इसके बाद सैन्य वाहन से उनके पैतृक गांव करीब 11:15 बजे जाजीवाल विश्नोइयान (धोरा) ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ दोपहर को उनके शव को दफनाया गया.
सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलिइस दौरान जोधपुर से जाजीवाल के बीच सैन्य वाहन के मार्ग पर लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देते रहे. बनाड़ सहित अन्य स्थानों पर पुष्पवर्षा कर क्षेत्रवासियों ने शहीद को नमन किया. जोधपुर एयरपोर्ट से बनाड़ होते हुए जाजीवाल धोरा तक के रास्ते में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खड़े नजर आए.
दार्जिला पोस्ट पर तैनात थे सूबेदार बिश्नोईआपको बता दें, सूबेदार बिश्नोई सेना की 150 फील्ड रेजिमेंट असम में 18,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दार्जिला पोस्ट पर तैनात थे. वहां उन्हें अचानक सीने में दर्द महसूस होने पर तत्काल नीचे लाया गया. लेकिन, हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर पहले 327 फील्ड हॉस्पिटल, छुआंगतांग में रखा गया था. वहां से देह मंगलवार को 158 बेस हॉस्पिटल बागडोगरा से दिल्ली पहुंचा. बुधवार सुबह उनकी देह को जोधपुर लाया गया. यहां सेना के वाहन से शव बनाड़ होते हुए जाजीवाल ले जाया गया.
सेना की ओर से मिलेगी सहायताप्रवक्ता भारतीय सेना जयपुर के कर्नल अमिताभ शर्मा ने Local 18 को बताया कि सूबेदार सुखराम बिश्नोई के प्राण की आहुति देश सेवा में हुई है. सेना की ओर से उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई दी गई है. ड्यूटी पर सैन्य धर्म निभाते हुए उनके प्राण न्यौछावर हुए हैं. उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान और परिवार को सेना द्वारा तय तमाम सहायता दी जाएगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 18:24 IST
homerajasthan
सेना के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत; 18,500 फीट की ऊंचाई पर थी पोस्टिंग