Tight security arrangements have been made in the district on Dhulandi

Last Updated:March 13, 2025, 19:23 IST
नवलगढ़ और झुंझुनूं में इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.X
झुंझुनू प्रशासन
हाइलाइट्स
धुलंडी पर 1300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.नवलगढ़ और झुंझुनूं में ड्रोन से निगरानी होगी.संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
झुंझुनूं:- जिले में धुलंडी के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार सुरक्षा के लिए 1300 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जिनमें से 600 जवान अकेले नवलगढ़ में रहेंगे. इसके अलावा आरएसी (राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबल) की दो कंपनियां और जयपुर रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. नवलगढ़ और झुंझुनूं में इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
600 जवानों की हुई तैनातीपुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने Local 18 को बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. नवलगढ़ में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिसके लिए 600 जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तीन एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, फूलचंद मीणा और सीकर से नीरज पाठक को तैनात किया गया है. इसके अलावा छह डीएसपी भी निगरानी में रहेंगे.
विशेष सुरक्षा के इंतजामजिले में पुलिस के साथ-साथ 250 होमगार्ड जवानों को भी लगाया गया है. कोतवाली, पुलिस लाइन, आरएसी और होमगार्ड के 300 जवानों की तैनाती झुंझुनूं शहर में की जाएगी. इनमें से कई जवान हथियारबंद रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी. कोतवाल नारायण सिंह कविया ने बताया कि झुंझुनूं शहर में प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शहर के गांधी चौक, गुढ़ा मोड़, मंडावा मोड़ और पीरु सिंह सर्किल समेत 200 स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी. दिन-रात पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
संवेदनशील इलाकों में सतर्कताहोली के अवसर पर जिले में दो दिन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और किसी भी अफवाह से बचें. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 19:23 IST
homerajasthan
होली पर झुंझुनूं में 1300 पुलिस जवानों की तैनाती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम!