होली और जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे पर लगा प्रतिबंध, व्यापरियों ने खेली फूल की होली

Last Updated:March 14, 2025, 13:11 IST
Alwar News: अलवर के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुल…और पढ़ेंX
थाना परिसर में सीएलजी मीटिंग
हाइलाइट्स
प्रशासन ने होली और जुमे की नमाज के लिए विशेष तैयारियां कीं.रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली.
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है. पुलिस थाने में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्योहार होली, ईद, महावीर जयंती, हनुमान जन्मोत्सव, अंबेडकर जयंती आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सीएलजी बैठक में पुलिस थाना में एसडीएम मनीष जाटव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, तहसीलदार नरेंद्र भाटिया, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई.
रात 10 बजे के बाद डीजे पर रहेगी पाबंदी
एसडीएम ने आमजन को होली व ईद पर्व की शुभकामनाएं देते हुए परस्पर सौहार्द व भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की. उपखंड अधिकारी ने दोनों समुदायों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. अधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएलजी सदस्यों ने रात 10 बजे के बाद डीजे बंद करवाने, तेज आवाज में डीजे नहीं चलाने, बुलट मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वालों आदि के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
व्यापरियों ने खेली फूलों की खेती
मीटिंग के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण, एसडीएम मनीष जाटव, तहसीलदार नरेंद्र सिंह भाटिया, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत के साथ सभी व्यापारियों ने फूलों की होली खेली. इस दौरान बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष परमानंद लख्यानी, पूर्व प्रधान विनय व्यास, शंकर भगत, पार्षद तेज सिंह सैनी, जनेश भूटानी, हरमेश खुराना, संतोष गोयल, प्रभु दयाल, मदनलाल, नंदलाल हरवानी, रहमतशाह अल्वी, डॉक्टर दारा सिंह, राजा बलेचा, मनीष ढींगड़ा, डॉ. मुबारक, इरफान खान, नूरुद्दीन आदि लोग मौजूद थे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 13:11 IST
homerajasthan
होली और जुमे की नवाज को लेकर अलवर प्रशासन अलर्ट, डीजे पर लगा प्रतिबंध