Unique Wedding: सात समंदर पार दिल ने थामी जिंदगी की डोर, होली के रंग में रंगा फ्रेंच जोड़ा, उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Last Updated:March 14, 2025, 12:32 IST
Unique Wedding: निकॉल और मारियो का यह विवाह अंतरराष्ट्रीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं के अद्भुत संगम का प्रतीक बना. यह विवाह न केवल उनकी व्यक्तिगत यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना, बल्कि भारत की समृद्ध परंपरा…और पढ़ेंX
फ्रेंच जोड़े
हाइलाइट्स
फ्रांस के निकॉल और मारियो ने उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कीहोली के अवसर पर विवाह कर भारतीय परंपराओं को अपनायाशादी में हितेश सिंह ने कन्यादान किया और रस्में समझाईं
उदयपुर. भारत की संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर फ्रांस के निकॉल और मारियो ने होली के शुभ अवसर पर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. उदयपुर की पिछोला झील के किनारे स्थित कारोही हवेली में अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए और जीवनभर के लिए एक-दूजे के हो गए.
भारत की संस्कृति से हुआ प्रेम, लिया विवाह का निर्णयनिकॉल पिछले कई वर्षों से भारत घूमने आ रही हैं और यहां की परंपराओं से गहराई से जुड़ाव महसूस करती हैं. पिछले वर्ष वह अपने बॉयफ्रेंड मारियो के साथ भारत आईं, जहां फ्रेंच एस्कॉर्ट हितेश सिंह ने उन्हें हिंदू विवाह परंपराओं की जानकारी दी. हिंदू शादी की रस्मों से प्रभावित होकर निकॉल और मारियो ने सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार विवाह करने की इच्छा जताई.
भारतीय त्यौहारों से विशेष लगावनिकॉल को भारतीय त्यौहारों से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने होली के अवसर पर विवाह करने का निर्णय लिया. हितेश सिंह ने शादी की पूरी व्यवस्था ओर दोनों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए.इस अवसर पर हितेश सिंह के कुछ रिश्तेदार और युवा मित्र भी इस अनोखी शादी के साक्षी बने.
सात फेरों के बाद भरी सिंदूर, निभाए विवाह के सभी संस्कारविवाह समारोह में पंडित ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वर-वधू के हाथों पर मेहंदी लगाकर ‘हथवेला’ की रस्म करवाई. मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे संपन्न कराए गए, जिसमें प्रत्येक फेरे के महत्व को पंडित ने विस्तार से समझाया. हितेश सिंह ने इन वचनों का फ्रेंच भाषा में अनुवाद कर निकॉल और मारियो को बताया, जिससे वे काफी प्रभावित हुए.
हितेश सिंह ने किया कन्यादान फेरे पूर्ण होने के बाद, हिंदू परंपरा के अनुसार मारियो ने निकॉल की मांग में सिंदूर भरा, और दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए. विवाह समारोह पूरी तरह भारतीय परंपरा के अनुरूप हुआ, जिसमें निकॉल का कन्यादान हितेश सिंह ने किया और उन्होंने पिता का दायित्व निभाया.
विदेशी जोड़े की शादी के गवाह बने कई युवालेकसिटी के इस अनोखे विवाह में कई युवा भी साक्षी बने. भारतीय संस्कृति से प्रभावित यह फ्रेंच जोड़ा विवाह के दौरान बेहद खुश नजर आया. शादी में शामिल हुए युवाओं के लिए यह एक अनोखा अनुभव था, जिसमें उन्होंने एक विदेशी जोड़े को भारतीय संस्कृति के रंग में रंगते देखा.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 12:32 IST
homerajasthan
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए, सात जन्मों के लिए एक हुए फ्रेंच कपल