पुतिन को सता रहा ट्रंप का डर… जेलेंस्की के ताजा बयान से रूसी राष्ट्रपति को लग जाएगी मिर्ची!

Last Updated:March 14, 2025, 12:43 IST
Russia Ukraine Ceasefire: यूक्रेन-रूस युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों के बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पुतिन की आलोचना की है. ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर युद्धविराम में बाधाएं डालने का आरोप लग…और पढ़ें
पुतिन ने जेलेंस्की से वक्त मांगा है. (File Photo)
हाइलाइट्स
यूक्रेन-रूस युद्धविराम पर ज़ेलेंस्की ने पुतिन की आलोचना की.ज़ेलेंस्की ने पुतिन पर युद्धविराम में बाधाएं डालने का आरोप लगाया.पुतिन ने युद्धविराम पर शर्तें जोड़कर असहमति जताई.
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से चली आ रही जंग रुकने की उम्मीद नजर आ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप इस विषय पर बीच का रास्ता निकाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अमेरिकी का एक डेलिगेशन रूस भी जाने वाला है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की जेलेंस्की ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिर्ची लग सकती है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन जंग रुकवाना नहीं चाहते लेकिन वो सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप से यह कह पाने से डरते हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने प्रस्तावित युद्धविराम पर पुतिन के अस्पष्ट रुख की आलोचना की. अपने संबोधन में ज़ेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30-दिनों युद्धविराम पर पुतिन की शुरुआती सार्वजनिक टिप्पणियों का जवाब दिया. पुतिन ने युद्धविराम के लिए नाममात्र का समर्थन व्यक्त किया, जबकि इसके कार्यान्वयन के बारे में महत्वपूर्ण चिंताएं व्यक्त कीं. , जेलेंस्की युद्धविराम के लिए तैयार है. बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ शत्रुता को रोकने के लिए युद्धविराम के प्रस्ताव से सहमत हैं, लेकिन हम इस तथ्य से आगे बढ़ते हैं कि इस युद्धविराम से एक स्थायी शांति होनी चाहिए और इस संकट के मूल कारणों को दूर करना चाहिए.”
युद्धविराम नहीं चाहते पुतिनजवाब में ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम सभी ने रूस से युद्धविराम के विचार पर पुतिन के जोड़-तोड़ वाले शब्दों को सुना है.” रूस और पुतिन पर अपनी आलोचना जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “हम ऐसी शर्तें निर्धारित नहीं करते हैं जो किसी भी चीज को जटिल बनाती हैं. रूस ऐसा करता है.” अमेरिकी प्रशासन ने रूस से बिना शर्त युद्धविराम स्वीकार करने का अनुरोध किया था, लेकिन पुतिन ने कई संभावित बाधाओं को जोड़ दिया.
पुति पैदा कर रहे मुश्किलेंज़ेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन एक सीधा रुख बनाए हुए है, जबकि रूस मुश्किलें पैदा करता है. पुतिन ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि युद्धविराम के दौरान यूक्रेन को सैन्य लाभ हो सकता है और इस तरह की व्यवस्था की व्यापक अग्रिम पंक्ति में निगरानी करने की चुनौतियों पर जोर डाला. उन्होंने हालिया रूसी प्रगति का हवाला देते हुए सैन्य अभियानों को जारी रखने के लिए प्राथमिकता का भी संकेत दिया. ज़ेलेंस्की ने पुतिन के दृष्टिकोण को देरी और बाधाएं पैदा करके अप्रत्यक्ष अस्वीकृति के एक विशिष्ट पैटर्न के रूप में वर्णित किया.
First Published :
March 14, 2025, 12:40 IST
homeworld
ट्रंप के डर से पुतिन…जेलेंस्की के बयान से रूसी राष्ट्रपति को लगेगी मिर्ची!